18 August 2020 Current Affairs in Hindi I 18 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper

Daily Current Affairs in Hindi (डेली टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

18 August 2020 current affairs in hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak)  की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

18 August 2020 Daily Current Affairs in Hindi
18 August 2020  Daily Current Affairs in Hindi

18 August current affairs in hindi  

प्रश्न-1 हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे घाट पुल का निर्माण भारतीय रेलवे द्वारा किस राज्य में किया जा रहा है। 
A- छत्तीसगढ़ 
B- असम
C- मणिपुर
D- पंजाब
उत्तर- मणिपुर (141 मीटर लम्बे, 280 करोड़ रूपये लागत)

प्रश्न-2 हाल ही में ‘राष्ट्रीय शोक दिवस किस देश ने 15 अगस्त को मनाया है? 

A- नेपाल
B- भूटान
C- बांग्लादेश
D- श्रीलंका
उत्तर- बांग्लादेश

प्रश्न-3 हाल ही में गाय के घी के बिस्किट लांच करने की घोषणा किस कंपनी द्वारा की गई है? 
A- पतंजलि
B- ब्रिटानिया
C- पारले जी
D- मदर डेयरी
उत्तर- मदर डेयरी 

प्रश्न-4 हाल ही में अगस्त माह मे किस तारीख को पारसी नव वर्ष ‘नवरोज’ मनाया गया है? 
A- 13 अगस्त
B- 14 अगस्त
C- 15 अगस्त
D- 16 अगस्त
उत्तर- 16 अगस्त (ईरानी और पारसी समुदाय के लोग नवरोज को मनाते हैं)

प्रश्न-5 हाल ही में चेतन चौहान का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे? 
A- संगीतकार
B- क्रिकेटर
C- फुटबॉलर
D- कबड्डी
उत्तर- क्रिकेटर (पूर्व क्रिकेटर)। इनको अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था। 

प्रश्न-6 हाल ही में बायो फार्मा विश्लेषण केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- असम
C- पुणे
D- सूरत
उत्तर- पुणे 

प्रश्न-7 हाल ही में सशस्त्र बलों के जवानों हेतु किस बैंक ने शौर्य केजीसी(KGC) कार्ड लांच किया है? 
A- भारतीय स्टेट बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर- एचडीएफसी बैंक

प्रश्न-8 हाल ही में भारत में नवाचार चुनौती कोष किस देश ने शुरू किया है? 
A- अमेरिका
B- ब्रिटेन
C- ऑस्ट्रेलिया
D- जर्मनी
उत्तर- ब्रिटेन (कोविड-19 एवं व जलवायु  परिवर्तन से निपटने हेतु 3 मिलीयन यूरो का भारत में नवाचार चुनौती कोष शुरू किया है)

प्रश्न-9 हाल ही में किसके द्वारा फिट इंडिया यूथ क्लब  (Fit India Youth Clubs) पहल का शुभारंभ किया गया है? 
A- निर्मला सीतारमण
B- नरेंद्र  मोदी
C- अमित शाह
D- किरन रिजजू 
उत्तर- किरन रिजजू  (खेल मंत्री )

प्रश्न-10 हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप की 4th बैठक की अध्यक्षता की है? 
A- अमेरिका  
B- फ्रांस
C- रूस
D- जर्मनी
उत्तर- रूस (Russia) 

Daily Top 10 Current Affairs in Hindi for Upsc 

प्रश्न-11 हाल ही में एकीकृत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘Yellow Chain’ किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- नागालैंड
C- दिल्ली
D- असम
उत्तर- नागालैंड (लॉन्च करने का उद्देश्य- सतत आर्थिक गतिविधि हेतु)

प्रश्न-12 हाल ही में वन सन, वन वर्ल्ड, (OS, OW, OG) वन ग्रिड योजना  की घोषणा किसके द्वारा किया गया है? 
A- नरेंद्र मोदी
B- अमित शाह
C- राजनाथ सिंह
D- पीयूष गोयल
उत्तर- नरेंद्र मोदी (दुनिया भर में सौर ऊर्जा की आपूर्ति हेतु एक ट्रांस नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड बनाने के लिए यह योजना शुरू की जाएगी)

प्रश्न-13 हाल ही में ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान किस बैंक द्वारा शुरू की गई है? 
A- भारतीय स्टेट बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
उत्तर- पंजाब नेशनल बैंक

प्रश्न-14  हाल ही में फार्मूला वन स्पेनिश ग्रां पी  2020 के विजेता कौन बने है? 
A- लुईस हैमिल्टन
B- मैक्स बर्स्टप्पन 
C- बालटेरी बोटास 
D- सभी 
उत्तर- लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज के ड्राइवर, इस सीजन की चौथी जीत और और पूरे करियर में 88वीं जीत है)

प्रश्न-15 हाल ही में भारत के किस राज्य में “नशा मुक्त भारत अभियान” चालू किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- जम्मू कश्मीर
C- पंजाब
D- केरल
उत्तर- जम्मू कश्मीर


यह भी पढे –

जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स 

Leave a Comment

error: Content is protected !!