20 August 2020 Daily Current Affairs in Hindi I 20 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper

 Daily Current Affairs in Hindi (टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

20 August 2020 Daily Current Affairs in Hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak)  की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs  केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

Daily Current Affairs in Hindi I 20 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स - cgepaper
Daily Current Affairs in Hindi I 20 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper  

Daily Current Affairs in Hindi 

प्रश्न-1 हाल ही में कितने अगस्त को ‘विश्व मानवतावादी’ (world humanitarian  day) दिवस मनाया गया है? 
A- 15 August
B- 16 अगस्त
C- 18 अगस्त
D- 19 अगस्त
उत्तर- 19 अगस्त 

प्रश्न-2 हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन में इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों की संख्या में सबसे प्रथम स्थान पर कौन सा देश है? 

A- भारत
B- श्रीलंका
C- थाईलैंड
D- जापान
उत्तर- थाईलैंड Thailand  (भारत का स्थान दूसरा नंबर पर है)

प्रश्न-3 हाल ही में लोक कला अकादमी का उद्घाटन किस आईआईटी (IIT) में किया गया है? 
A- आईआईटी मुंबई
B- आईआईटी कानपुर
C- आईआईटी खड़गपुर
D- आईआईटी दिल्ली
उत्तर- आईआईटी खड़गपुर

प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के ‘मंडुवाडीह (Manduadih) रेलवे स्टेशन’ का नाम बदला गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- उत्तर प्रदेश
D- गुजरात
उत्तर- उत्तर प्रदेश (अब बनारस रेलवे स्टेशन नाम रखा क्या है)

प्रश्न-5 रसेल कीर्ष का हाल ही में निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे? 
A- गायक
B- पत्रकार
C- वैज्ञानिक
D- नेता
उत्तर- विज्ञानिक(कंप्यूटर वैज्ञानिक थे, कैमरे मे पिक्सेल का आविष्कार इन्हीं के द्वारा किया गया था)

प्रश्न-6 हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने किस आई आई एम (IIM) के साथ मिलकर निवेशक शिक्षा हेतु डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म शुरू करने की  घोषणा किया है? 
A-  आईआईएम लखनऊ
B- आई आई एम बेंगलुरु
C- आई आई एम अहमदाबाद
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- आई आई एम बेंगलुरु

प्रश्न-7 हाल ही में बचत खाता (saving account) ग्राहकों के लिए SMS शुल्क माफ किस बैंक ने किया है? 
A- पंजाब नेशनल बैंक
B- आइसीआइसीआइ बैंक
C- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D- बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( वर्तमान में एसबीआई के पास 44 करोड़ से ज्यादा सेविंग अकाउंट है)

प्रश्न-8 हाल ही में ‘स्माग टावर’ बनाने हेतु आईआईटी दिल्ली और टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ किस राज्य सरकार ने समझौता किया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- दिल्ली
C- महाराष्ट्र
D- गुजरात
उत्तर- दिल्ली (दिल्ली में,  सर्दियों में धुआँ और कोहरे से मिलकर बनता है उसे स्मॉग कहते हैं,   जिससे कि दिल्ली में ट्रैफिक में परेशानी होती है, इसी से निपटने के लिए दिल्ली में एक 20 मीटर टावर बनेगा)

प्रश्न-9 हाल ही में डिजिटल जन बचत खाता ‘Jan Bachat Khata’ किस पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया है? 
A- पेटीएम पेमेंट बैंक
B- फिनो पेमेंट बैंक
C- एयरटेल पेमेंट बैंक
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- फिनो पेमेंट बैंक( Fino payment Bank)

प्रश्न-10 हाल ही में ‘इब्राहिम बाउबकर’ ने सैन्य विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है वह किस देश के राष्ट्रपति थे? 
A- लेबनान
B- अमीरात
C- मालि 
D- दक्षिण कोरिया
उत्तर- मालि (अफ्रीका का एक देश है MALI )

Daily Top  Current Affairs in Hindi for Upsc

प्रश्न-11 हाल ही में IPL 2020 का शीर्षक प्रायोजन अधिकार किसने जीता है? 
A- विवो
B- Oppo
C- Samsung
D- dream11
उत्तर- dream11

प्रश्न-12 हाल ही में सुरक्षा हेतु ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है? 
A- भारतीय रेलवे
B- नीति आयोग
C- खेल मंत्रालय
D- वित्त मंत्रालय
उत्तर- भारतीय रेलवे (रेलवे पुलिस फोर्स RPF ने ड्रोन आधारित प्रणाली का शुभारंभ किया है)

प्रश्न-13 हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर स्टॉक ट्रेडिंग सेवाओं की शुरुआत किस कंपनी द्वारा की गई है? 
A- गूगल पे 
B- पेटीएम
C- फोन पे 
D- सभी 
उत्तर- पेटीएम (इसके माध्यम से आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं)

प्रश्न-14 हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एआरआईआईए (ARIIA- Atal ranking of Institution on innovation achievement) 2020 की  रैंकिंग मे कौन शीर्ष पर है? 
A- आईआईटी मद्रास
B- आईआईटी मुंबई
C- आईआईटी कानपुर
D- आईआईटी दिल्ली
उत्तर- आईआईटी मद्रास (1- मद्रास, 2- मुंबई, 3- दिल्ली)

प्रश्न-15 हाल ही में किस जनजाति भाषा के लिए मशीन अनुवाद उपकरण माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च लैब ने विकसित किया है? 
A- संताली
B- धनवार
C- गोंडी
D- मारिया
उत्तर- गोंडी 


यह भी पढे –

जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स 

Leave a Comment