29 August 2020 Current Affairs in Hindi I 29 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper

29 अगस्त 2020 daily Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

29 August 2020 daily current affairs in hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak)  की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

29 August 2020 Current Affairs in Hindi
29 August 2020 Current Affairs in Hindi

29 August current affairs in hindi  

प्रश्न- 1  हाल ही में कोविड-19 के कारण गरीब परिवारों के लिए 200 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की मंजूरी किस राज्य सरकार द्वारा दी गई है? 
A- छत्तीसगढ़
B- दिल्ली
C- उड़ीसा
D- महाराष्ट्र
उत्तर- उड़ीसा

प्रश्न- 2 हाल ही में भारत वियतनाम संयुक्त आयोग की 17वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है? 
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- डॉ एस जयशंकर
D- पीयूष गोयल
उत्तर- डॉ एस जयशंकर(विदेश मंत्री)

प्रश्न- 3 हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है? 
A- बॉब ब्रायन 
B- माइक ब्रायन 
C- सानिया मिर्जा
D- a और b 
उत्तर- a और b 

प्रश्न- 4 हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड 2020 के विजेता किस राज्य रहा? 
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- तेलंगाना
D- उड़ीसा
उत्तर- तेलंगाना

प्रश्न- 5 हाल ही में अर्नाल्ड स्पीलवर्ग का निधन हुआ वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे? 
A- गायक
B- पत्रकार
C- कंप्यूटर इंजीनियर
D- सिविल इंजीनियर
उत्तर- कंप्यूटर इंजीनियर

प्रश्न- 6 हाल ही में राष्ट्रीय जीआईएस GIS सक्षम भूमि बैंक प्रणाली की शुरुआत किसके द्वारा किया गया है? 
A- नरेंद्र मोदी
B- पीयूष गोयल
C- डॉ हर्षवर्धन सिंह
D- निर्मला सीतारमण
उत्तर- पीयूष गोयल

प्रश्न-7 हाल ही में किस देश के भाषण  चार द्वीप चर्चा में है? 
A- भारत
B- नेपाल
C- बांग्लादेश
D- श्रीलंका
उत्तर- बांग्लादेश 

प्रश्न-8 हाल ही में यह पुस्तक National Security Challenges Young Scholars Perspective नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया है? 
A- निर्मला सीतारमण
B- अमित शाह
C- राजनाथ सिंह
D- मनोज मुकुंद नर्वने 
उत्तर- मनोज मुकुंद नर्वने ( थल सेना प्रमुख)

प्रश्न-9 हाल ही में ग्राहकों के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Adobe के साथ किस बैंक ने साझेदारी की है? 
A- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B- एक्सिस बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- यस बैंक
उत्तर- एचडीएफसी बैंक

प्रश्न-10 हाल ही में DGNCC नामक मोबाइल एप्प एनसीसी कैडेटों को ऑनलाइन प्रशिक्षण सहायता हेतु किसने लॉन्च किया है? 
A- नरेंद्र मोदी
B- पीयूष गोयल
C- राजनाथ सिंह
D- रामनाथ कोविंद
उत्तर- राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री)

प्रश्न-11  हाल ही में 500 T20 विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज कौन बन गए हैं? 
A- हरभजन सिंह
B- ड्वेन ब्रावो
C- प्रवीण तांबे
D- विराट कोहली
उत्तर- ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) (cpl मे  भाग लेने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी प्रवीण तांबे है)

प्रश्न-12 हाल ही में यह पुस्तक Running Toward mystery: The Adventure of an unconventional life नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है? 
A- तेनजिन प्रियदर्शी
B- आनंद वास्तु
C- सुधा मूर्ति
D- चेतन भगत
उत्तर- तेनजिन प्रियदर्शी

प्रश्न- 13 हाल ही में 2020 का इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार के विजेता कौन बने? 
A- मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड 
B- आनंद जोशी
C- विनय टोन्स 
D- दीपक मौर्य
उत्तर- मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड (उम्र -29वर्ष)

प्रश्न-14 हाल ही में कहां पर विश्व उर्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। 
A- नई दिल्ली
B- रायपुर
C- रायगढ़
D- भिलाई
उत्तर- नई दिल्ली

प्रश्न-17 हाल ही मे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 17% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किस बैंक द्वारा किया गया है?  
A- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B- एक्सिस बैंक
C- बैंक ऑफ बड़ौदा
D- यूनियन बैंक
उत्तर- एक्सिस बैंक


पिछले दिनो के Top Current Affairs पढ़ें :- 

जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स 


Leave a Comment