रेलवे NTPC & GROUP D हेतु TOP DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 2020
आज के करंट अफेयर्स 22 September 2020 daily Current Affairs in Hindi मे है जो आईपीएल, ब्रांड एंबेसडर, बैंक से संबंधित क्वेश्चन दिया गया है जोकि रेलवे ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, रेलवे स्टेशन मास्टर, एसएससी, आदि परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs Today केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
Current Affairs in india |
22 सितम्बर 2020 Daily Current Affairs in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में अल्जाइमर दिवस कब मनाया गया है?
A- 16 सितंबर
B- 18 सितंबर
C- 20 सितंबर
D- 21 सितंबर
उत्तर- 21 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेघा मेगा ब्रिज का उद्घाटन किस राज्य में किया है?
A- उड़ीसा
B- बिहार
C- पश्चिम बंगाल
D- तमिल नाडु
उत्तर- बिहार
प्रश्न-3 हाल ही में नार्थ गोल्ड फील्ड्स लिमिटेड ने कौन से राज्य को ₹5 करोड़ अनुदान दिया है?
A- छत्तीसगढ़
B- हरियाणा
C- उत्तर प्रदेश
D- झारखंड
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न-4 हाल ही में कुपोषित बच्चों वाले परिवारों को गाय देने का फैसला किस राज्य सरकार ने किया है?
A- उड़ीसा
B- छत्तीसगढ़
C- उत्तर प्रदेश
D- असम
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न-5 हाल ही में एलिजाबेथ किरण का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- चित्रकार
B- लेखक
C- इंटीरियर डिजाइनर
D- पत्रकार
उत्तर- इंटीरियर डिजाइनर
प्रश्न-6 हाल ही में किस बैंक द्वारा “उभरते उद्यमी व्यवसाय” नामक एक नया वर्टिकल स्थापित किस बैंक ने किया है?
A- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- अपेक्स बैंक
D- बंधन बैंक
उत्तर- बंधन बैंक
प्रश्न-7 हाल ही में जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा किस क्रिकेटर ने की है?
A- महेंद्र सिंह धोनी
B- हरभजन सिंह
C- सुरेश रैना
D- विराट कोहली
उत्तर- सुरेश रैना
प्रश्न-8 हाल ही में भारत ने किस देश को 250 मिलियन डॉलर जा सॉफ्ट लोन दिया है ?
A- नेपाल
B- श्रीलंका
C- मालदीव
D- रूस
उत्तर- मालदीव
प्रश्न-9 हाल ही में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी किस शहर में स्थापित की जाएगी?
A- वाराणसी
B- मुंबई
C- गुड़गांव
D- नोएडा
उत्तर- नोएडा
प्रश्न-10 हाल ही में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर विजिटर सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
A- रामनाथ कोविंद
B- राजनाथ सिंह
C- नरेंद्र मोदी
D- अमित शाह
उत्तर- रामनाथ कोविंद (भारत के राष्ट्रपति)
प्रश्न-11 हाल ही में पाकिस्तान ने किस क्षेत्र को पूर्ण प्रांत का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है?
A- गिलगित बालटिस्तान
B- सिंध
C- खैबर पख्तूनख्वा
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- गिलगित बालटिस्तान
प्रश्न-12 हाल ही में ITF द्वारा किस कप का नाम बदलकर ‘ बिली जीन किंग’ कप रखा है?
A- फेड कप
B- होपमैन कप
C- डेविस कप
D- सभी
उत्तर- फेड कप
प्रश्न-13 हाल ही में NTRO के नए प्रमुख कौन बने हैं?
A- अनिल धस्माना
B- अली खान
C- उदित सिंंघल
D- प्रवीण मित्तल
उत्तर- अनिल धस्माना
प्रश्न-14 हाल ही में किस वित्तीय संस्थान ने बीएमआरसीएल लाइन में 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
A- वर्ल्ड बैंक
B- ndb
C- adb
D- cmd
उत्तर- adb
प्रश्न-15 हाल ही में फिट सॉल्यूशन ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A- -9.6%
B- -7.8%
C- -8.6%
D- -5.5%
उत्तर- -8.6%
प्रश्न-16 हाल ही में चर्चा में रहा ब्रूसीलोसिस क्या है ?
A- जीवाणु रोग
B- विषाणु रोग
C- कवक संक्रमण
D- कीड़े द्वारा रोग
उत्तर- जीवाणु रोग