CG Hostel Warden Computer Question Paper 2024

CG Hostel Warden Computer Question Paper 2024 :आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर, (छ.ग.) के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” भर्ती परीक्षा(THS24) के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है । 15 सितंबर 2024 को Exam होने वाला है। CG Hostel Warden मे कम्प्युटर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए आज के पोस्ट मे TOP 10 कम्प्युटर के प्रश्न की जानकारी दिये है। अगर आप Hostel Warden Exam मे पास होना चाहते है तो Chatrawas Adhikshak Computer Questions  को अच्छे से याद करें।

CG Hostel Warden Computer Question Paper

प्रश्न-1  कंप्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?
A- चार्ल्स बैबेज
B- बेल्स पास्कल
C- जोसेफ जैक्यूर्ड
D- कोई नहीं
उत्तर- चार्ल्स बैबेज  
प्रश्न-2 कंप्यूटर की स्थाई स्मृति को क्या कहते हैं?
A- RAM
B- ROM
C- CPU
D- CD-ROM
उत्तर- ROM 
प्रश्न-3 ऐसी चिपन का निर्माण किससे किया जाता है?
A- प्लास्टिक से
B- फाइबर से
C- सेमीकंडक्टर से
D- कोई नही
उत्तर- सेमीकंडक्टर से 
प्रश्न-4 इंटरनेट में http का पूर्ण नाम क्या है?
A- hypertext transfer protocol
B- higher transfer tax protocol
C- hybrid tax transfer protocol
D- hypertext transfer protocol
उत्तर- hyper transfer protocol  
CG Hostel Warden Computer Question Paper 2024
प्रश्न-5 आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
A- द्विआधारित अंक पद्धति
B- दशमलव अंक पद्धति
C- अनुरूप गणना पद्धति
D- कोई नहीं
उत्तर- द्विआधारी अंक पद्धति (0-1)
प्रश्न-6 किसी कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यक कार्यों में किया जाता है?
A- COBOL
B- PASCAL
C- FORTRAN
D- कोई नहीं
उत्तर- COBOL 
प्रश्न-7 कंप्यूटर सिस्टम के कौन से भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
A- सॉफ्टवेयर
B- डाटा
C- हार्डवेयर
D- ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर- हार्डवेयर 
प्रश्न-8 कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श नहीं किया जा सकता है?
A- सॉफ्टवेयर
B- हार्डवेयर
C- ऑपरेटिंग सिस्टम
D- कोई नहीं
उत्तर- सॉफ्टवेयर 
प्रश्न-9 निम्न में से कौन कंप्यूटर आंकड़ों के त्रुटियां प्रदर्शित करता है?
A- बग
B- बिट
C- चिप
D- कोई नहीं
उत्तर- बग 
CG Hostel Warden Computer Question Paper
प्रश्न-10 डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
A- डिस्क
B- बस
C- प्रिंटर
D- टेप
उत्तर- प्रिंटर 
CG Hostel Warden Computer Question Paper का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये। CG Hostel Warden Computer Question Paper पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

Leave a Comment