Chhattisgarh Budget 2021-22 Pdf in Hindi – cgepaper

      छत्तीसगढ़ बजट 2021: Chhattisgarh Budget 2021 in hindi, CG Budget Current Affairs quiz in hindi, Budget in Chhattisgarh, आज इस करंट अफेयर्स में आप जानेंगे कि छत्तीसगढ़ बजट 2021-22 (Chhattisgarh Budget 2021-22) में स्वास्थ्य योजनाएं, कृषि पशुपालन और मत्स्य पालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा जानकारी दी गई है। आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

 छत्तीसगढ़ बजट 2021- 22 – CG Budget General knowledge Question in hindi 

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां बजट और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया है इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान रोजगार आदि पर फोकस रहा है। इस बार का बजट 97106 हजार करोड़ का रहा है ।
 छत्तीसगढ़ बजट के महत्वपूर्ण बिंदु :-
  •  बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर के नाम से विशेष पुलिस बल का गठन

  •  छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि एवं अन्य सभी प्रकार के उत्पादों एवं व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने हेतु ”सी- मार्ट ” स्टोर की स्थापना 
  •  शहरों में पौनी पसारी योजना के समान ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना
  •  मत्स्य पालन को कृषि के समान दर्जा दिया जाएगा
  •  परंपरागत ग्रामीण व्यवसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने चार नए विकास बोर्डों का गठन- तेलघानी, चर्म शिल्पकार, एवं रजककार विकास बोर्ड 
  •  ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय  योजना प्रारंभ की जायेगी ।
  •  तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए ” शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना” 
  •  पत्रकारों को दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को पांच लाख की सहायता
  •  द्वितीय संतान पालिका के जन्म पर कौशल्या मातृत्व योजना अंतर्गत महिलाओं को 5000 की एकमुश्त सहायता 
  •  किसानों को खेतों तक आवागमन सुविधा हेतु मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना
  •  नवा रायपुर में भारत भवन, भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक परीक्षेत्र की स्थापना
  •  श्री राम वन गमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
  •  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत 119 नए अंग्रेजी स्कूल
  •  नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना
  •  पढ़ना लिखना अभियान योजना के लिए 58500000 का प्रावधान
  •  7 नवीन महाविद्यालय तथा 3 कन्या महाविद्यालय की स्थापना
  •  14 महाविद्यालयों में स्नातक तथा 15 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ
  •  9 बालक तथा 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना
  •  6 नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण
  •  2 नवीन आईआईटी की स्थापना
  •  12 नए रेलवे ओवर ब्रिज, 151 नवीन पुल, 585 सड़कों के निर्माण के लिए कुल 504 करोड़ का नवीन मद प्रावधान
  •  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 104 सड़क एवं 116 पुल निर्माण के लिए 12 करोड़ का प्रावधान
  •  नवीन सिंचाई योजना हेतु नवीन मध्य में 300 करोड़ का प्रावधान
  •  नगरीय क्षेत्रों में नई जल प्रदाय योजना के लिए 45 करोड़ का प्रावधान
  •  पंडरी रायपुर में 350 करोड़ की लागत से जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना
  •  नदियों के किनारे खेतों को सिंचाई की सुविधा हेतु विद्युत लाइन के विस्तार हेतु प्रावधान
  •  ग्राम गोढ़ी जिला बेमेतरा में बायोएथेनॉल प्रदर्शनी स्थल संयंत्र की स्थापना
नोट : cg बजट 2021-22 की जानकारी और मिलेगा डाटा अपडेट हो रही है।

Leave a Comment