सीजी व्यापम का रिजल्ट कैसे देखें: CG Vyapam Result Kaise Dekhe // How to Check CG Vyapam Result 2024 Free

 CG Vyapam Result Kaise Dekhe Hindi रिजल्ट चेक करने के लिए आपको गूगल मे सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा।

How to Check CG Vyapam Result: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल का Result Download करने के लिए नहीं जान रहे है तो आप सही पोस्ट पर आए है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आप CG Vyapam Result Kaise Dekhe इसकी जानकारी नीचे बताए गए Step By Step को फॉलो करें ।

CG Vyapam Result Kaise Dekhe

cg vyapam result kaise dekhe 2023 ka इसका उदहारण इस प्रकार है ।

CG Vyapam Result Kaise Dekhe
CG Vyapam Result Kaise Dekhe

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (cgvyapam) का एड्मिट कार्ड नीचे दिये गए step से download करें

  • सबसे पहले Google में cgvyapam टाइप कर Search करें।
  • फिर नीचे cgstate.gov.in दिखाई देगा जिसका यूआरएल https://vyapam.cgstate.gov.in पर क्लिक करें.
  •  व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • Result & Merit List पर क्लिक करें.
  •  अब आपके सामने कई Exam का लिंक दिखाई देगा। आप जिसकी परीक्षा दिये है Result पर Click करें ।
  • अब Enter Your Registered Mobile No में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप करें. फिर Your Password में अपने द्वारा बनाए थे पासवर्ड टाइप करें.
  •  इसके बाद Login बटन पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद Result डाउनलोड (Result Download) पर क्लिक करें.
  • फिर नया विंडो खुलने के बाद Print Result पर क्लिक करना होगा.
  •  अब आपके सामने Result Download खुलकर आ जाएगा.
  •  रिज़ल्ट को प्रिंट करके अपने पास रखें.
  • जैसे नीचे B.ED का रिज़ल्ट देख सकते है ।

CG Vyapam Result Kaise Dekhe Online

Basic Details
Roll No. : 24361255
Application Number : BDED23100063
Candidate Name : RAVINDRA KUMAR
Retaltive’s Name : CHHABILAL
Gender : M
Date of Birth : 25-06-1990
Category : OBC (NON CREAMY LAYER)
PWD : NO
Domicile : YES
Marks
Total Marks : 47.423
STATUS : PRESENT

CG Vyapam Admit Card Download me Kya Kya Nirdesh Hote Hain (निर्देश)

  •  कैंडिडेट कॉपी और व्यापम कॉपी रहता है। एग्जाम के दिन एक प्रति व्यापम लेता है और एक प्रति अभ्यार्थी को मिलता है.
  •  एडमिट कार्ड में  जिस परीक्षा का एग्जाम देने जा रहे हैं उसका नाम रहता है और वर्ष दिया रहता है.
  •  रजिस्ट्रेशन नंबर रहता है
  •  अभ्यर्थी का रोल नंबर रहता है
  •  अभ्यर्थी का नाम इंग्लिश में लिखा रहता है
  •  अभ्यर्थी के पिता का नाम इंग्लिश में लिखा रहता है.
  •  अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर रहता है.
  •  एग्जाम सेंटर का पूर्ण पता रहता है.
  •  एग्जाम दिनांक रहता है.
  •  होने वाले परीक्षा का समय अंकित रहता है.
  •  अभ्यर्थी का हस्ताक्षर करने के लिए जगह रहता है.
  •  पर्यवेक्षक के लिए हस्ताक्षर करने की जगह रहता है.
  •  एग्जाम डेट रहता है.
  •  अभ्यर्थी के लिए आवश्यक निर्देश दिया रहता है.

मोबाइल की सहयता से एडमिट कार्ड कैसे देखे | Mobile Se Admit Card Download

  • सबसे पहले Mobile के Google में  cgvyapam टाइप कर Search करें।
  • फिर नीचे cgstate.gov.in दिखाई देगा जिसका url https://vyapam.cgstate.gov.in पर क्लिक करें.
  •  व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • नीचे Admit Card ग्रीन बॉक्स पर लिखा है उसको क्लिक करें.
  •  आप जिस एग्जाम की परीक्षा देने वाले हैं उस एग्जाम के प्रवेश पत्र (New) पर क्लिक करें.
  • अब Enter Your Registered Mobile No में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप करें. फिर Your Password में अपने द्वारा बनाए थे पासवर्ड टाइप करें.
  •  इसके बाद Login पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download पर क्लिक करें.
  • फिर नया विंडो खुलेगा  जिसमे आपकों ADMIT CARD पर क्लिक करना होगा.
  •  अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा.
  •  Admit Card को प्रिंट करके अपने पास रखें.

cg vyapam Result download link

CG Vyapam Result यहाँ से आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

cg vyapam Result download link – Download 

आज के पोस्ट मे आपने जाना CG Vyapam Result Kaise Dekhe Online कैसे करें और CG Vyapam Admit Card Download Kaise Kare के बारे से सारी जानकारी । इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें । Daily करेंट Affaris पढ़ते है तो हमारी website CGePAPER पर जरूर विजिट करें ।

Leave a Comment