प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण और उनके कार्य।उपकरण व कार्य I Scientific Equipment gk I

प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य व उनसे क्या मापा जाता है General Knowledge Scientific Equipment gk, Science Equipment सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछा जाता है जैसे की रेल्वे NTPC, Group D, SSC, VYAPAM के Exam Paper मे एक नंबर का प्रश्न Scientific Equipment से जरूर आता है।  

Scientific Equipment gk, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण और उनके कार्य
 Scientific Equipment gk


General Knowledge : Scientific Equipment gk in Hindi 

 

  • उपकरण – अल्टीमीटर

    कार्य – उड़ते विमान की ऊंचाई की माप के लिए

 

  • उपकरण – अमीटर

    कार्य – विद्युत धारा की माप के लिए

 

  •  उपकरण – ऑडियो मीटर

    कार्य – ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए

 

  • उपकरण – बैरोमीटर

    कार्य – वायुदाब मापने के लिए

 

  • उपकरण – एनीमोमीटर

    कार्य – हवा की शक्ति तथा गति मापने के लिए

 

  • उपकरण – फैदोमीटर

    कार्य – समुद्र की गहराई मापने के लिए

 

  • उपकरण – हाइड्रोमीटर

    कार्य – द्रव का आपेक्षिक घनत्व मापने के लिए

 

  • उपकरण – हाइग्रो मीटर

    कार्य – वायुमंडल की आद्रता मापने के लिए

 

  • उपकरण – मैनोमीटर

    कार्य – गैसों के दाब मापने के लिए

 

  • उपकरण – रेडियोमीटर

    कार्य – विकिरण की माप  के  लिए

 

  • उपकरण –  सिस्मोग्राफ

    कार्य – भूकंप की तीव्रता मापी यंत्र

 

  • उपकरण – टैकोमीटर

    कार्य – वायुयान तथा मोटर नाव की गति मापने के लिए

 

  • उपकरण – क्रेस्कोग्राफ

    कार्य – पौधों की वृद्धि की माप के लिए

 

  • उपकरण – पेसमेकर

    कार्य – ह्रदय स्पंदन में उपयुक्त

 

  • उपकरण – रेडिएटर

    कार्य – वाहनों के इंजन को ठंडा करने के लिए

 

  • उपकरण – बोलोमीटर

    कार्य – सूर्य का ताप तथा विकिरण ऊर्जा को मापने के लिए

 

  • उपकरण – क्रोनोमीटर

    कार्य – पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने के लिए

 

  • उपकरण – पायरोमीटर

    कार्य – अत्यधिक उच्च ताप  मापने के लिए

 

  • उपकरण – स्पीडोमीटर

    कार्य – वाहनों की गति मापने के लिए

 

  • उपकरण – लेक्टोमीटर

    कार्य – दूध की शुद्धता मापने के लिए

 

  • उपकरण – स्फेगमोमैनोमीटर

    कार्य – रक्तचाप को मापने के लिए

Leave a Comment