CG Mahtari Vandana Yojana Form Kaise Bhare hindi me छ.ग. महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें ? CG Mahtari Vandan Yojana Form Apply step by step जानिए
Mahtari Vandan Yojana Registration Form, Pdf Download महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024 (योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, आवेदन, वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर)
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के सभी महिलाओं के लिए हर माह 1000/- रुपए देने का वादा अपना घोषणा पत्र में चुनाव प्रचार के समय किया था. अब छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटों से चुनाव जीत चुकी हैं. इसलिए अब छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरना चालू हो चुका है . जानते है Mahtari Vandan Yojna ka Form kaise Bhare या महतारी वंदन योजना का फॉर्म Online कैसे भरते हैं.
विषय सूची
CG Mahtari Vandana Yojana के बारे में जानकारी :-
- योजना का नाम- महतारी वंदन योजना
- लाभार्थी – छत्तीसगढ़ के विवाहित महिलाएं
- राज्य – छत्तीसगढ़
- लाभ – प्रतिमाह ₹1000 ( 12000 प्रति वर्ष )
CG Mahtari Vandana Yojana क्या है?
Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के समय भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एक नया योजना शामिल किया था. जिसे महतारी वंदन योजना के नाम से जाना जा रहा है. इस योजना में भाजपा सरकार के द्वारा यह घोषणा किया गया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम छत्तीसगढ़ के सभी विवाहित महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹1000 तथा हर वर्ष ₹12000 देने की घोषणा लिखा गया था.
CG Mahtari Vandana Yojana का उद्देश्य :-
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के समय भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश सरकार की तरह लाडली बहन योजना के जैसे छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदन योजना शुरू की चाय की जिसका मुफ्त उद्देश्य सभी विवाहित महिलाओं को 12000 प्रति वर्ष ( प्रतिमाह 1000/-) वित्तीय सहायता प्रदान करने की गारंटी है. अब जानते हैं इस योजना का लाभ कौन ले सकता है.
CG Mahtari Vandana Yojana की पात्रता :-
- विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई निवासी हो
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए
- विधवा, तलाकशुद्धा, परित्यक्ता महिलाएं भी योजना के लिए पत्र होगी.
CG Mahtari Vandana Yojana Form के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज:-
- स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थानीय निवास के संबंध में दस्तावेज. ( निवास प्रमाण- पत्र /राशन कार्ड /मतदाता पहचान-पत्र/ आधार कार्ड
- स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
- स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो )
- महिला के विवाहित होने की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज विवाह प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/ निवास प्रमाण पत्र/ ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र। यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा स्वघोषणा शपथ -पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
- विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- परित्यक्ता/तलाकशुदा होने की स्थिति में समाज द्वारा/वार्ड/ ग्राम पंचायत/न्यायालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र/ कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची/ स्थानांतरण प्रमाण- पत्र/पैन कार्ड/आधार कार्ड/मतदाता परिचय- पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस। (इनमे से कोई एक )
- पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति।
- स्व घोषणा शपथ पत्र ( आवेदन के साथ संलग्न )
- यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नंबर ना हो तो राशन कार्ड जमा किया जावे।
CG Mahtari Vandana Yojana से दी जाने वाली सहायता राशि कितनी होंगी
- पत्र महिला को ₹1000 प्रति माह DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.
- सामाजिक सहायता कार्यक्रम/विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा.
CG Mahtari Vandana Yojana Form Kaise Bhare
- महतारी वंदन योजना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
- महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल
- (https://www.mahatarivandan.cgstate.gov.in)
- तथा मोबाइल ऐप द्वारा आवेदन निम्न अनुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे.
- आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से
- ग्राम पंचायत सचिव(ग्राम प्रभारी )की लॉगिन आईडी से
- बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से
- आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से उड़ान कर सकेंगे
- नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से
CG Mahtari Vandana Yojana Downlaod Kaise karen :-
mahtari vandana yojana form Download – mahtari vandana yojana chhattisgarh form pdf download
FAQ’s
Q- महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ क्या है?
Ans – छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है अब विवाहित महिलाओं को प्रतिमा 1000 देने की योजना शुरू करेगी.
Q- महतारी वंदन योजना किस राज्य की योजना है?
Ans – माहतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य की योजना है.
Q- महतारी वंदन योजना का लाभ कौन ले सकता है?
Ans – छत्तीसगढ़ के विवाहित महिला इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Q- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में कितनी राशि दी जाएगी?
Ans – प्रतिमा 1000 /- ( प्रतिवर्ष 12000 )
Q- छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत किसने की है?
Ans – छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत भाजपा सरकार ने की है?
CG Mahtari Vandana Yojana Form Kaise Bhare भरने से संबन्धित जानकारी हा,हमारे साइट site www.cgepaper.com के अगले पोस्ट मे बताएँगे। आज का Mahtari Vandana Yojana आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Sarkari Yojana पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट (Visit) करें।