1 October 2021 Current Affairs in Hindi (1 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स हिंदी) : अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस, NIDHI2.0 योजना का उद्घाटन, brand ambassador की Latest hindi Current Affairs quiz की जानकारी today 1 October 2021 Current Affairs in Hindi में जानते है ।
01 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 1st October 2021 in Hindi
1 October 2021 Current Affairs in Hindi :किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन “एल्डर लाइन” शुरू की है, NIDHI 2.0 योजना उद्घाटन किसने किया, संबन्धित aaj ke current affairs ke question इस पोस्ट मे जानेगे ।
1 October 2021 Current Affairs in Hindi questions with answer
प्रश्न-1 हाल ही में ‘ अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद’ दिवस कब बनाया गया है?
A- 27 सितंबर
B- 30 सितंबर
C- 29 सितंबर
D- 25 सितंबर
उत्तर- 30 सितंबर
प्रश्न-2 हाल ही में रौजा बौंदैत रामजाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया गया है?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- निबिया
C- ट्यूनीशिया
D- कोई नहीं
उत्तर- ट्यूनीशिया (TUNISIA)
प्रश्न-3 राज्य में छत्तीसगढ़ी लोकचार पर केंद्रित लघु फिल्म स्पर्धा में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म होने की घोषणा की गई है?
A- सोन चिरिया
B- हमर धरोहर
C- भूलन कांदा
D- कोई नहीं
उत्तर- हमर धरोहर
प्रश्न-4 हाल ही में किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन “एल्डर लाइन” शुरू की है?
A- शिक्षा मंत्रालय
B- स्वास्थ्य मंत्रालय
C- सांस्कृतिक मंत्रालय
D- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
उत्तर- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ( हेल्पलाइन नंबर- 14567 है )
प्रश्न-5 हाल ही में जारी IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में कौन शीर्ष पर है ?
A- गौतम अडानी
प्रश्न-6 हाल ही में NIDHI 2.0 योजना उद्घाटन किसने किया है?
A- राजनाथ सिंह
B- अमित शाह
C- ओम बिरला
D- नरेंद्र मोदी
उत्तर- ओम बिरला
1 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-7 हाल ही में कौन सा देश 2028 में चंद्रमा पर क्रू जांच भेजने में सक्षम रॉकेट लॉन्च करेगा?
A- जापान
B- रूस
C- चीन
D- कोई नहीं
उत्तर- चीन
प्रश्न-8 हाल ही में टाटा टेक्नोलॉजीज ने नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
A- आंध्र प्रदेश
B- छत्तीसगढ़
C- मणिपुर
D- असम
उत्तर- मणिपुर
प्रश्न-9 हाल ही में किसने नई पुस्तक माय लाइफ इन फुल: वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर लिखी है?
A- विजय गोखले
B- देवव्रत मुखर्जी
C- इंदिरा नूई
D- कोई नहीं
उत्तर- इंदिरा नूई
प्रश्न-10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने श्यामसुंदर ज्याणी को “लैंड फॉर लाइफ अवार्ड” से सम्मानित किया है?
A- ओड़िशा
B- छत्तीसगढ़
C- राजस्थान
D- गुजरात
उत्तर- राजस्थान
1 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-11 हाल ही में वायकॉम 18 का नया CEO (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है?
A- संदीप घोष
B- ज्योति देशपांडे
C- अजीत सरकार
D- कोई नहीं
उत्तर- ज्योति देशपांडे
प्रश्न-12 हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में “निर्भया एक पहल” कार्यक्रम की शुरुआत की है?
A- गोरखपुर
B- लखनऊ
C- वाराणसी
D- कोई नहीं
उत्तर- लखनऊ
प्रश्न-13 हाल ही में USIBC किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्रदान करेगा?
A- रतन टाटा
B- शिव नादर
C- नटराजन चंद्रशेखरन
D- कोई नहीं
उत्तर- शिव नादर
1 October 2021 Current Affairs in Hindi
प्रश्न-14 हाल ही में NPCI ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
A- यस बैंक
B- PNB बैंक
C- BOB
D- कोई नहीं
उत्तर- यस बैंक
प्रश्न-15 हाल ही में भारत में रियल स्टेट के लिए सबसे हरा -भरा शहर किसे घोषित किया गया है?
A- पुणे
B- नोएडा
C- दिल्ली
D- कोई नहीं
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-16 हाल ही में नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
A- दीपिका पादुकोण
B- अक्षय कुमार
C- रणवीर सिंह
D- सोनम कपूर
उत्तर- रणवीर सिंह
1 October 2021 Current Affairs in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इसमें top 10 current affairs की जानकारी है । daily current affairs (डेली करंट अफेयर्स) पढ़ने के लिए हमारी site www.cgepaper.com में जरूर विजिट करें ।