30 अगस्त 2020 daily Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
30 August 2020 daily current affairs in hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
30 August current affairs in hindi
प्रश्न-1 हाल ही में किस तारीख को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया है?
A- 25 अगस्त
B- 26 अगस्त
C- 27 अगस्त
D- 29 अगस्त
उत्तर- 29 अगस्त
पिछले दिनो के Top Current Affairs पढ़ें :-
प्रश्न- 2 हाल में 35 देशों में स्कूल इंटरनेट कनेक्टिविटी को मैप करने हेतु UNICEF के साथ किस कंपनी ने भागीदारी की है
A- गूगल
B- अमेजॉन
C- फेसबुक
D- Ericsson
उत्तर- Ericsson ( स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी है)
प्रश्न-3 हाल ही में भारत के किस राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य शरीर स्वस्थ दिमाग अभियान शुरू किया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- दिल्ली
D- महाराष्ट्र
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-4 हाल ही में पहले समुद्री एंबुलेंस PRATHEEKSHA-प्रतीक्षा की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- आंध्र प्रदेश
D- मध्य प्रदेश
उत्तर- किरण
प्रश्न-5 हाल ही में किसके द्वारा अगली पीढ़ी का स्टार्टअप चैलेंज ‘Chunauti’ लॉन्च किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- राजनाथ सिंह
C- अमित शाह
D- श्री रवि शंकर प्रसाद
उत्तर- श्री रविशंकर प्रसाद
प्रश्न-6 हाल ही में चैडविक बॉसमैन का निधन हुआ वे किस क्षेत्र से जुड़े हुये थे?
A- पत्रकार
B- चित्रकार
C- अभिनेता
D- गायक
उत्तर- अभिनेता
प्रश्न-7 हाल ही में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने स्मार्ट असिस्ट नाम से रीयल टाइम वर्चुअल सहायता किस कंपनी द्वारा शुरू किया गया है?
A- एलआईसी
B- भारती एक्सा
C- बजाज आलियांज
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- बजाज आलियांज
प्रश्न- 8 हाल ही में राज्य को संविधान की छठी अनुसूची के तहत रखा जाए इसके लिए किस राज्य की विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- अरुणाचल प्रदेश
C- राजस्थान
D- उत्तराखंड
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-9 हाल ही में कौन से देश के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
A- रूस
B- भारत
C- जापान
D- अमेरिका
उत्तर- जापान Japan के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।
प्रश्न-10 हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एचएएल में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को तैयार हो गया है?
A- 10%
B- 15%
C- 20%
D- 25%
उत्तर- 15%
प्रश्न-11 हाल ही में एएसआई ASI के कितने नए क्षेत्रों की घोषणा संस्कृत मंत्रालय ने किया है?
A- 4
B- 5
C- 6
D-7
उत्तर- 7
प्रश्न-12 हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किस नाम से मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन नंबर शुरुआत किया गया है?
A- उम्मीद
B- किरण
C- भरोसा
D- साथी
उत्तर- किरण (हेल्पलाइन नंबर 18005990019)
प्रश्न-13 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 51 वॉ संस्करण कहां आयोजित होगा?
A- रायपुर
B- मुंबई
C- गोवा
D- दिल्ली
उत्तर- गोवा ( 20 नवंबर से 28 नवंबर तक)
प्रश्न- 14 हाल ही में 3 सितंबर को नया व्यापार मार्ग खोलने का फैसला भारत ने किस देश के साथ किया है?
A- नेपाल
B- श्रीलंका
C- पाकिस्तान
D- बांग्लादेश
उत्तर- बांग्लादेश
पिछले दिनो के Top Current Affairs पढ़ें :-
- 28 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 27 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 26 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 25 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 24 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 23 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 22 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 21 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 20 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 19 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 18 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 17 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 16 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 15 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 14 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 13 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 09 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 08 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 07 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 06 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स