About Us

About Us : सबसे पहले हमारी ब्लॉग www.cgepaper.com  में आपका स्वागत तह दिल से स्वागत करते है .

यह ब्लॉग मैंने उन Student के Helpful के लिए बनाई है जो लोग प्रतियोगी exam की तैयारी कर रहे है और उनके पास पैसे नहीं होने के कारण कॉम्पटीशन Exam के Book नहीं खरीद पाते है जिससे वे एग्जाम में पिछड़ जाते है. तो अब उनको चिंता करने की जरूत है. उनके लिए फ्री में Daily Top Current Affairs, Chhattisgarh Current Affairs, Exam Question paper, GK,  Hindi, Computer, Internet, सामान्य ज्ञान के समस्त जानकारी इस site पर पढने के लिए मिलेगा. हम कोशिश करेंगे की इसमें और अधिक अच्छे अच्छे विषयों को शामिल करेंगे.

मै छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव से हूँ. www.cgepaper.com ब्लॉग को मैने लॉकडाउन से समय June 2019 को बनाया है .

मेरा नाम रविन्द्र कुमार पटेल है, पोस्ट ग्रेजुएट, कंप्यूटर में PGDCA किया है और अभी वर्तमान में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट में कार्यरत हु. ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम समय निकल कर काम करता हु.