Aaj Ka Rashifal  04 September 2022

Horoscope  Today 04 September 2022 In Hindi

मेष आपके व्यवहार से परिजन नाराज होंगे. अपनी कार्ययोजना और निर्णय पर अमल करना जरूरी है

वृष :  आज पारिवारिक कार्यों में मन व्यस्त हो सकता है। आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी।

मिथुन :  दिन की शुरुआत व्यस्ततापूर्ण रहेगी. संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी. जल्दबाजी में कोई काम न करें

कर्क :  कारोबार में अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुधार लेंगे. कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिल सकेगी

सिंह : भवन-भूमि से संबंधित मामले समझौते से हल होंगे. आय में वृद्धि होगी. पिता से मनमुटाव हो सकता है.

कन्या : किसी काम को करने की ललक रहेगी. धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा

तुला : दूसरे का सुख को देख कर स्वयं दुखी न हों. व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा

वृश्चिक : मित्रों के साथ मिलकर किसी नए कारोबार की शुरुआत करने का मन बनेगा. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें

धनु : दिन शुभ है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी

मकर : किसी धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं. परिवार में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे. व्यापार अच्छा चलेगा.

कुंभ :  परिवार के मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. पूर्व में किए गए कार्य फलीभूत होंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी

मीन :  पूर्ण नीति से किये गए काम आपके अनुसार होंगे. व्यावसायिक नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण आपको लाभ होगा