Affiliate Marketing क्या है: इससे Online पैसे कैसे कमाएं

क्या आपको पता है कि Affiliate Marketing क्या है और इसे कैसे करते हैं।

COVID के बाद से Affiliate Marketing में 50% से 60% तक उछाल आया है

Affiliate Marketing Online Marketing का ही एक Part है।

Affiliate Marketing के द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी Company के Product का Online प्रमोशन करके Sell करवा सकता है

जिसके बदले में उसे Commission मिलती है। Affiliate Marketing से मिलने वाली Commission Items की Category के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

Affiliate Marketing करके घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकते हो।

बहुत सी ऐसी Companies है जो Internet पर Affiliate Program चलाती हैं,

जैसे Amazon, FlipKart, Bluehost, ClikBank, Go Daddy आदि।

आप इनमें से किसी भी Company के Affiliate Program को Join कर सकते हो।

Visitors Link या Banner पर Click करके उस Product Company की Website पर Redirect हो जाते हैं

ब कोई Visitor उस Website पर Sign Up करता है या उस Product को Purchase कर लेता है तो इसके बदले में Company द्वारा कुछ Percentage Commission उस व्यक्ति को दे दी जाती है।

Latets Current Affairs ke Liye Visite karen