Brahmastra Movie Review: रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की फिल्‍म

इस फिल्‍म की कहानी है श‍िवा (रणबीर कूपर) नाम के लड़के की

ज‍िसे सपने में कुछ बेहद अजीब चीजें द‍िखती हैं

श‍िवा एक डीजे है और दशहरे पर हुए एक कॉन्‍सर्ट में उसे एक लड़की द‍िखती है

ज‍िसे देख वह बस दीवाना हो जाता है

श‍िवा को आग जला नहीं सकती

दरअसल ये श‍िवा ब्रह्मांश का एक सदस्‍य है और अब ब्रह्मास्‍त्र को सुरक्ष‍ित रखना श‍िवा की ज‍िम्‍मेदारी है

इस काम में उनकी गर्लफ्रेंड ईशा (आल‍िया भट्ट) उसका पूरा साथ देती है.

फिल्‍म ज‍िसके व‍िज्‍युअल कमाल के हैं, ज‍िसमें शानदार एक्‍शन है,

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट पहली बार पर्दे पर नजर आ रहे हैं

अम‍िताभ बच्‍चन की एंट्री इंटरवेल के बाद है

मौनी रॉय की ये डेब्‍यू फिल्‍म है और वो अपने क‍िरदार में असरदार रही हैं.

ब्रह्मास्‍त्र, एक बड़े पर्दे के एस्‍सपीरंस वाली हाई बजट फिल्‍म है,

ज‍िसमें खूब तामझाम है बस आत्‍मा नहीं है

इस फिल्‍म को अगर आप देखना चाहते हैं तो पर्दे पर ही देखना चाहिए

मेरी तरफ से इस फिल्‍म को 2 स्‍टार.