आपका कोई करीबी मित्र अथवा आपके सगे संबंधी प्रेमी के प्रति आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं
लेकिन आपको किसी की बात में ना आएं क्योंकि दूसरों की बातों का असर आप पर शीघ्र हो जाता है
प्रेम संबंधों में आज कुछ सुधार की गुंजाइश तो नजर आती है
लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
आप अपनी जिद को छोडकर यदि बातचीत की पहल करें तब भी मामला आगे बिगडने से रुक सकता है।
यदि पहले से ही आप किसी के साथ जुडे हुए हैं तब आप फ़्लर्ट के चक्कर में ना पडे।
समय और पैसा दोनों ही बेकार होगा।
आपकी बदनामी होगी वह अलग।
आपके प्रेमी को यदि इसके बारे में पता चलेगा तब वह आपसे बहुत ज्यादा नाराज हो सकता है।
धीमी गति से चले आ रहे प्रेम संबंध आज कुछ रफ़्तार पकड सकते हैं
और प्रेमी को लेकर आपके विवाह की चर्चा भी घर में चल सकती है।
जो व्यक्ति अपने नए संबंधों की शुरुआत करना चाहते हैं
वह कर सकते हैं और मन की बात को समक्ष भी रख सकते हैं।
वह कर सकते हैं और मन की बात को समक्ष भी रख सकते हैं।