Dev Uthani Ekadashi : नोट कर लें शुभ मुहूर्त, पारण समय, पूजा- विधि
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है
इस एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है।
देवउठनी एकादशी के दिन माता तुलसी के विवाह का आयोजन भी किया जाता है।
इसी दिन से भगवान विष्णु सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं
इसी दिन से सभी तरह के मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं।
हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है
देवउठनी एकादशी डेट- 4 नवंबर, शुक्रवार
मुहूर्त-
– एकादशी तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 03, 2022 को 07:30 पी एम बजे
– एकादशी तिथि समाप्त - नवम्बर 04, 2022 को 06:08 पी एम बजे
– पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 5 नवंबर, 06:27 ए एम से 08:39 ए एम
– पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 05:06 पी एम
Tulsi Vivah ki Shubhmuhurt janiye
Learn more