काम की बात! अपनी WEBSITE बनानी है तो WEBSOTING खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

आइए जानते हैं वेब होस्टिंग खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

ताकि एक बेहतरीनन वेब होस्टिंग के जरिए आप एक शानदार और ज़्यादा दिन चलने वाली वेबसाइट बना सकें

बेहतर कंपनी को सर्च करें 

कंपनी के प्लान, स्कीम, ऑफर्स और फीचर्स देखें. इसके बाद कंपनी का कस्टमर सपोर्ट कैसा है यह चेक करना बहुत ज़रूरी है

होस्टिंग लेने के पहले और नए वर्जन की कीमत जान लें. यानी कि जितना बजट हो उस हिसाब से होस्टिंग ले

यह जानना भी जरूरी है की क्या होस्टिंग डेटा आपकी तकनीकी जरूरत जैसे साइट बिल्डर , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम व अन्य ज़रूरतों को पूरा करता है

होस्टिंग लेने से पहले हमेशा सभी कंपनियों के रिव्यू और फीडबैक चेक करें

क बार अच्छे से पढ़ें ताकि इससे आपको ये पता लग सके कि कितने लोग कंपनी से होस्टिंग लेना पसंद कर रहे हैं.

आपकी तकनीकी या अन्य सहायता के लिए कस्टमर केयर 24/7 उपलब्ध है या नहीं.

वेब होस्टिंग खरीदते वक्त सर्वर की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है.

कीमती समय देने के लिए THANK YOU इसी तरह जुड़े रहे LATEST जानकारी पढ़ने के लिए नीचे लर्न मोर पर विजिट कर सकते है ।