हाल ही में 'विश्व शरणार्थी दिवस' कब मनाया जाता है?

Answer -  20 जून

हाल ही में EV ( इलेक्ट्रिक व्हीकल) अपनाने में तेजी लाने के लिए जियो bp ने किसके साथ समझौता किया है?

Answer -  Zomato

हाल ही में किस देश के पश्चिमी तट से दूर उथले पानी में विश्व के सबसे बड़े जीवित पौधे की खोज की गई है?

Answer -  ऑस्ट्रेलिया

 किसी योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गयी है ?

Answer -  भारत गौरव योजना

MFL (माइक्रो फाइनेंस लोन) के बकाया पोर्टफोलियो के मामले में कौन शीर्ष पर पहुंचा है?

Answer -  तमिलनाडु

कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता वृद्धि के मामले में कौन तीसरे स्थान पर रहा है?

Answer -  भारत

किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बच्चों के लिए विशेष बचत खाता ENJOI लॉन्च किया है?

Answer -  इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

'फुजियान' नामक तीसरा विमान वाहक पोत किस देश ने लांच किया है?

Answer -  चीन

किसने सैयद मोदी बैडमिंटन 2022 का खिताब अपने नाम किया है ?

Answer -  पीवी सिंधु

किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्स  वर्ष में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है?

Answer -  भारती एयरटेल लिमिटेड

Latest करेंट अफेयर्स और GK के लिए हमारे हमारी Website पर जाए 

Arrow