Google ने Doodle बनाकर Anna Mani का 104वें जन्मदिन को मनाया

आज (23 अगस्त 2022) Gooogle ने Doodle बनाकर सम्मानित किया है,

जिनकी बदौलत आज Google ने भी Doodle बनाकर उनके प्रति सम्मान जताया है।

अन्ना मोदयिल मणि का जन्म 23 अगस्त, 1918 को पीरूमेडू, त्रवनकोर (केरल) में एक ईसाई परिवार में हुआ था

वह बचपन से ही जिज्ञासु प्रवृति की बच्ची थी,

वह गांधी जी के वैकोम सत्याग्रह से काफी प्रभावित रही थी

अन्ना मणि का परिवार शुरू से ही उच्च-वर्गीय पेशेवर परिवार था,

अन्ना मणि ने 1939 में चेन्नई (मद्रास) के प्रेसिडेन्सी काॅलेज से उन्होंने भौतिक और रसायन विज्ञान में बीएससी ओनर्स की डिग्री के साथ में स्नातक की उपाधि ग्रहण की

1940 में भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर में शोध के लिए छात्रवृत्ति भी ली,

अन्ना मणि ने पचाई काॅलेज से स्नातक की पढ़ाई के बाद प्रोफेसर सी वी रमन के अधीन काम करना प्रारंभ कर दिया था

वा की गति और सौर ऊर्जा को मापने का कार्य करती थी

अन्ना मणि को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी, अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सोसायटी, विश्व मौसम विज्ञान संगठन, मौसम विज्ञान और वायुमंडलीय भौतिकी