home improvement loan - क्या होता है होम इम्प्रूवमेंट लोन?
घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन लिया जाता है
but होम इम्प्रूवमेंट लोन किस लिए और किन लोगों को मिलता है
होम इम्प्रूवमेंट लोन आइए जानते हैं
इसका इस्तेमाल तरह-तरह के काम के लिए जैसे फ्लोरिंग, टाइल लगाने, प्लास्टर करने, पेंट करने, प्लंबिंग वर्क, सेनेटरी वर्क, और वाटरप्रूफिंग के लिए किया जा सकता है
कुछ बैंक इस लोन के अंतर्गत फर्नीचर आइटम या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की इजाजत भी देते हैं।
बैंकों के साथ-साथ नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा भी ये लोन प्रदान किए जाते हैं।
एक होम इम्प्रूवमेंट लोन का आवेदक, संपत्ति का मालिक होना चाहिए
फ्लोटिंग इंटरेस्ट लोन का प्रचलित रेट 8.25 से 12.5 प्रतिशत प्रति वर्ष के आसपास है
ह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे आपका इनकम, लोन की मैच्योरिटी के समय उम्र, लोन की मैच्योरिटी के समय आपकी संपत्ति की उम्र, क्रेडिट स्कोर, इत्यादि