how to change your mobile number in digilocker know step by step process

डिजिलॉकर ऐप में आप अपने जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में Save कर सकते हैं

आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पॉलिसी जैसे दस्तावेजों को सेव कर सकते हैं

कभी भी कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं

क्या आपको पता है कि आप Digilocker में अपने मोबाइल नंबर को जब चाहें, तब अपडेट कर सकते

आधार नंबर से लिंक फोन नंबर को डिजिलॉकर अकाउंट के साथ अपडेट कर सकते हैं।

चलिये अब  बताते हैं कि किस तरह आप डिजिलॉकर अकाउंट में अपने नंबर को अपडेट करेंगे

Digilocker App खोलें

यूजरनेम और 6-अंकों वाले सिक्योरिटी कोड के साथ अपने अकाउंट में सइनइन करें

लॉगइन डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए आपके Digilocker से लिंक फोन नंबर पर एक OTP आएगा।

आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर UIDAI की तरफ से भेजे गए OTP को एंटर करें।

नया मोबाइल नंबर एंटर करें।

Digilocker की तरफ से नए मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें ताकि लॉगइन डिटेल्स को वेरिफाई किया जा सके।नया मोबाइल नंबर एंटर करें।

Latest जानकारी ले लिए CGePaper वेब साइट पर देख सकते है