PM Kisan Yojana:  जल्द आने वाली है 12वीं किश्त, घर बैठे रजिस्ट्रेशन   का पूरा तरीका

हर साल एक किसान को 6000 रुपये सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की तीन किश्त के तौर पर दिए जाते हैं।

हर साल 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक अकाउंट में पहली किश्त आती है।

वहीं 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दूसरी किश्त

1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच तीसरी किश्त क्रेडिट की जाती है।

जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का क्या  है तरीका।

किसान के परिवार की आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

किसान के पास आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए।

How to Register for PM Kisan Scheme

सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

Farmer’s Corner दिखेगा। इस पर जाकर New Farmer’s Registration ऑप्शन पर क्लिक करें

New Farmer’s Registration लिंक के जरिए किसान अपनी डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

एक बार फॉर्म भरने और सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, यह फॉर्म ऑटोमेटेड प्रोसेस द्वारा स्टेट नोडल ऑफिसर (SNO) के पास वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है।

किसान द्वारा भरी गई जानकारी को SNO द्वारा वेरिफाई किया जाता है

और PM-Kisan पोर्टल वेरिफाइड डेटा अपलोड होता है।

नाम को एडिट करने के लिए किसान साइट पर बने Farmers’ Corner में जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर बाकी सभी जानकारियां सही है तो रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी।