PM Kisan Yojana:
जल्द आने वाली है 12वीं किश्त, घर बैठे रजिस्ट्रेशन और
e-KYC का पूरा तरीका
हर साल एक किसान को 6000 रुपये सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की तीन किश्त के तौर पर दिए जाते हैं।
हर साल 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक अकाउंट में पहली किश्त आती है।
वहीं 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दूसरी किश्त
1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच तीसरी किश्त क्रेडिट की जाती है।
जानें ऑनलाइन रजिस्टर करने का क्या है तरीका।
किसान के परिवार की आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
किसान के पास आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
सरकार ने 12वीं किश्त की eKYC पूरी करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन तय की है।
लाभार्थियों को 31 अगस्त, 2022 तक eKYC पूरी करनी होगी।
ऑनलाइन e-KYC करने का पूरा तरीका जानें)
पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें
इसके बाद पेज पर दिख रहे दांयी तरफ eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब Aadhaar Card नंबर एंटर करें, कैप्चा कोड डालें और Search पर क्लिक करें
इसके बाद आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें
अब Get OTP पर क्लिक करें और फिर पेज पर OTP एंटर करें
अगर बाकी सभी जानकारियां सही है तो eKYC पूरी हो जाएगी।
Please Like Share & Comment Jarur karen
Learn more