अब मिलेगी 120Gbps की ट्रांसफर स्पीड, इंटेल ने पेश की रिकॉर्डतोड़ टेक्नोलॉजी
इंटेल ने पेश की रिकॉर्डतोड़ टेक्नोलॉजी
टेक कंपनी इंटेल ने बीते दिनों USB 2 वर्जन 2.0 पेश किया
यूजर्स को 80Gbps तक की स्पीड मिलेगी।
लेकिन इसे Thunderbolt 5 कहा जा सकता है।
120Gbps तक ट्रांसफर स्पीड का फायदा मिलेगा
वहीं, HD वीडियो ट्रांसमिट करने जैसी स्थितियों में उपलब्ध बैंडविद के हिसाब से स्पीड बढ़कर
120Gbps तक जाती है।
हालांकि, इंटेल ने अभी कोई टाइमलाइन नहीं बताई है कि इस थंडरबोल्ट जेनरेशन को कब लाइव किया जाएगा।
थंडरबोल्ट स्टैंडर्ड के साथ PC और अन्य डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले केबल्स को पूरी तरह बदला जा सकेगा।
उदाहरण के लिए, अभी डिस्प्ले यूनिट्स पुराने HDMI और डिस्प्लेपोर्ट कनेक्टर्स का इस्तेमाल करते हैं।
Read More
Learn more