भारत में लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन itel A23S, जानें स्पेसिफिकेशन्स

itel A23S स्मार्टफोन में 2 GM रैम व 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज  है

itel A23S स्मार्टफोन में स्टोरेज को 32 GB तक बड़ाया जा सकता है 

फोन में 5 इंच बड़ी Display दी गई है

पावर देने के लिए 3020mAh की बैटरी

यह फोन ड्यूल 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है।

हैंडसेट में English के अलावा 14 भारतीय भाषा दिया गया है 

आईटेल ने नया स्पेशल Social Turbo फीचर दिया है

फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर SC9832E प्रोसेसर है।

itel A23S को 5,299 रुपये में खरीद सकते है