Local SEO क्या होता है

Local SEO को अगर विश्लेषण करें

तब ये दो शब्दों का समाहार है Local + SEO

यानि की किसी local audience को ध्यान में रखकर

किया जाने वाला SEO को Local SEO कहा जाता है.

यह एक ऐसे technique है

जिसमें की आपकी website या blog को ख़ास तोर से optimize किया जाता है

जिससे की search engine पर बेहतर rank करे एक local audience के लिए.

Free Classified Website में जाकर अपनी वेबसाइट का फ्री मे advertise करना चाहिए.

वैसे एक website की मदद से आप पुरे

internet को target कर सकते हैं

वहीँ अगर आपको एक paticular locality को ही target करना है

तब इसके लिए आपको Local Seo का इस्तमाल करना होगा.

SEO MEANING