Mobile Number से आधार कार्ड कैसे निकाले?

आधार कार्ड बनाने के दौरान आपने जो अपना मोबाइल नंबर दिया था उसी नंबर की जरुरत होगी

https://uidai.gov.in/ website में जाये और Retrieve Lost UID/EID पर click करे।

Full Name – अपना नाम लिखे। Mobile – अपना मोबाइल नंबर डाले। Enter Security Code – Security code verify करे।

OTP copy किया है यहाँ लिखे और Verify OTP पर click करे।

मोबाइल में फिर से एक message आएगा जिसमे आपके आधार कार्ड का नंबर होगा।

इस Stories मे समझ गए होंगे की mobile number se aadhaar card kaise nikale 

नए नए Technology की जानकारी के लिए जुड़े रहे हरे 

क्लिक करें