PM Awas Yojana की नई लिस्‍ट जारी, ऐसे चेक करें आपका नाम है या नहीं?

योजना के तहत लाभार्थियों की नई लिस्‍ट 2022-23 जारी हो चुकी है।

योजना के तहत लाभार्थियों की नई लिस्‍ट 2022-23 जारी हो चुकी है।

अगर आप भी लिस्‍ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं ऐसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की थी

 सबसे पहले आधिकारिक PMAY-G वेबसाइट का होम पेज पर जाएं।

इसके बाद शीर्ष पर आपको “Awaassoft” टैब मिलेगा।

 आवास टैब पर क्लिक करें और फिर “रिपोर्ट” पर क्लिक करें।

 अब आपको एक नए पेज पर फिर से भेजा जाएगा।

यहां H सेक्शन में “सोशल ऑडिट रिपोर्ट” पर जाएं।

 अब “वेरिफिकेशन के लिए लाभार्थी विवरण” फॉर्म पर क्लिक करें।

 इसके बाद अपना राज्य, पंचायत, उपखंड विवरण, वर्ष चुनें और कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें।

अब आपके सामने पूरी सूची होगी, जिसे देख सकते हैं। Latest GK के लिए

Click करें