today is makar rashifal

मकर राशिः  आज का राशिफल

आज आपको कोई पैतृक संपत्ति सम्बधित सूचना सुनने को मिलती दिख रही है,

लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद की स्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा

नहीं तो आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।

आपके परिवार के लोग आपकी गलती को माफ कर सकते हैं।

आप भावेश में आकर कोई निर्णय ना ले

नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

आपको आज किसी निवेश संबंधी योजना मे धन लगाना बेहतर रहेगा,

लेकिन आपको अपने मन में चल रहे विचारों को जानना व समझना होगा।