स्पैम ईमेल की पहचान के लिए यूजर जीमेल फिल्टर
स्टेप 1
: जीमेल खोलें और सर्च बॉक्स में अनसब्सक्राइब किए गए ईमेल को सर्च करें
स्टेप 2
: अब प्रमोशनल ईमेल की लिस्ट से सभी स्पैम मेल को सिलेक्ट करें जिनसे आप छुटकारा पाना चाहते हैं
स्पैम ईमेल की पहचान के लिए यूजर जीमेल फिल्टर
स्टेप 3
: अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें और ‘Filter messages like these’ पर टैप करें
स्टेप 4
: इसके बाद ‘create filter’ पर क्लिक करें और ‘delete it’ का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद भविष्य में आने वाले ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे
स्टेप 5
: अगर आप इन ईमेल को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आप उन्हें रीड मार्क कर सकते हैं
या फिर इनहॉक्स से लेबल अप्लाई कर सकते हैं।
How to block spam emails in Gmail
Learn more