स्पैम ईमेल की पहचान के लिए यूजर जीमेल फिल्टर

स्टेप 1: जीमेल खोलें और सर्च बॉक्स में अनसब्सक्राइब किए गए ईमेल को सर्च करें

स्टेप 2: अब प्रमोशनल ईमेल की लिस्ट से सभी स्पैम मेल को सिलेक्ट करें जिनसे आप छुटकारा पाना चाहते हैं

स्पैम ईमेल की पहचान के लिए यूजर जीमेल फिल्टर 

स्टेप 3: अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें और ‘Filter messages like these’ पर टैप करें

स्टेप 4: इसके बाद ‘create filter’ पर क्लिक करें और ‘delete it’ का ऑप्शन चुनें।

इसके बाद भविष्य में आने वाले ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे

स्टेप 5: अगर आप इन ईमेल को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आप उन्हें रीड मार्क कर सकते हैं

या फिर इनहॉक्स से लेबल अप्लाई कर सकते हैं।