vivo y30 5g launched - इसमें है 5000mAh बैटरी और 50MP ड्यूल कैमरा

Vivo ने अपनी Y-Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया

नए वीवो वाई30 5जी में डाइमेंसिटी 5G प्रोसेसर  है।

वीवो वाई30 5G स्मार्टफोन को थाइलैंड में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

हैंडसेट को स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो कलर्स में मिलेगा 

वीवो वाई30 5जी स्मार्टफोन में 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है

एचडी+ 720 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन

5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है

हैंडसेट की कीमत करीब 18,950 रुपये है

Latest Mobile के बारे मे जानकारी के लिए हमसे जुसे रहे