What is printer
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस है
जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है
कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है
कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है
और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता
इसलिए यह आवश्यकता महसूस की गई कि जानकारियों को
प्रिंटर में ही स्टोर (Store) किया जा सके
इसलिए प्रिंटर में भी एक मेमोरी होती है
जहां से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता है।
DADA FALKE AWARD
Learn more