WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब डिलीट हुआ मैसेज आ जाएगा वापस
WhatsApp Deleted Mesages Undo Feature
यूजर्स डिलीट मैसेज को undo कर पाएंगे।
यह फीचर बीटा फेज में है और इसकी टेस्टिंग हो रही है।
व्हाट्सऐप से जुड़ी खबरों के ट्रैक करने वाले WaBetaInfo वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक
व्हाट्सऐप फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही यह फीचर रोलआउट कर रहा है
जिससे गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।’
गर कोई यूजर किसी मैसेज को डिलीट कर देता है तो उसे तुरंत एक Bar दिखेगा
जिसमें Undo का ऑप्शन क्लिक करने से मैसेज वापस आ जाएगा।
वेबसाइट के मुताबिक, यह बार तभी खुलेगा जबकि ऐप को इस बात का पता लगेगा कि आपके लिए मैसेज डिलीट किया गया है।
ध्यान रहे कि यह बार ‘Delete for me’ ऑप्शन पर नहीं दिखेगा।
Read More
Learn more