Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 inch: 24W के पावरफुल स्पीकर वाले सस्ते टीवी 

Xiaomi ने मंगलवार को भारत में अपनी नया स्मार्ट टीवी लॉन्च

Xiaomi Smart TV 5A series में आने वाला कंपनी का यह पहला 32 इंच स्क्रीन टीवी है।

Xiaomi Smart TV 5A Pro Specifications

शाओमी स्मार्ट टीवी 5ए प्रो में 32 इंच एचडी डिस्प्ले

रेजॉलूशन 1366 x 768 पिक्सल

स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और व्यूइंग ऐंगल 178°

स्क्रीन Vivid Picture Engine के साथ

32 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं जो 24W साउंड आउटपुट ऑफर करते

32 इंच स्मार्ट टीवी 5ए प्रो ऐंड्रॉयड 11 टीवी ओएस के साथ

टीवी में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़/5 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स दिए गए

स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर Cortex A55 CPU और माली-G31 MP2 GPU दिया गया

इस टीवी में 1.5 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर, गूगल असिस्टेंट, दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक AV और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स