Godhan Nyay Yojana क्या है और Godhan Yojana के क्या क्या लाभ है

Godhan न्याय Yojana क्या है ? 

     2/- किलो मे गोबर खरीदने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल द्वारा हरेली त्यौहार के दिन एक नई योजना की शुरुआत किया गया है जिसका नाम गोधन न्याय योजना नाम रखा गया है।
Godhan Nyay Yojana क्या है, Godhan yojana upsc
Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana क्या है

     इस योजना के तहत सरकार द्वारा पशुपालकों एवं किसानो से गोठान समितियों द्वारा 2 रुपयेकी दर से गोबर खरीदा जाएगा,जिसको महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट मे तैयार किया जाएगा। फिर उसी खाद को जैविक खाद में बदलकर 8 रुपये प्रति किलो की दर सरकार द्वारा खरीदा जाएगा ।  

छत्तीसगढ़  Godhan  न्याय Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है 

     छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 को रायपुर में किया गया। इस योजना के तहत 11630 ग्राम पंचयतों एवं 20,000 गाँव मे गौठान निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना मुख्य उद्देश्य पशुपालन एवं गौ सुरक्षा को बढ़ावा देना, कृषि लागत में कमी लाना, भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाना ताकि रासायनिक दवाई का इस्तेमाल कम हो, ग्रामीणों में रोजगार के अवसर पैदा करना, ग्रामीणों के अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, पशुओं के खुली चराई पर रोक, जैविक खेती को बढ़ावा देना।

छत्तीसगढ़ मे Godhan  न्याय Yojana की शुरुआत कब हुई?

     छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 को हरेली तिहार के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उद्घाटन किया गया। इस योजना से अब रोड पर घूमते हुये पशु दिखाई नहीं देंगे क्योकि अक्सर दूध निकालने के बाद छोड़ देते है जिससे इधर उधर भटकते रहते है और कही भी सो जाते है। गाँव मे पशुओं को छोड़ने पर किसी दूसरे के लगाए गए फसल को खा देती है जिसके की फसल और किसान को नुकसान होता है ।
  

Godhan न्याय Yojana के क्या – क्या लाभ है ?

     छत्तीसगढ़ गोधन NAYAY योजना के निम्नलिखित लाभ है –
·        ग्रामीणो मे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा ।
·        पशुओ को साफ सुथरे चारा मिलेगा ।
·        पशुओं के दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी ।
·        किसान और पशुपालको की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
·        गोबर का उपयोग खाद्य बनाने हेतु किया जाएगा ।
·        किसानो को सही दामों मे खाद्य मिलेगा ।
·        पशुओं को 12 माह चारा मिलेगी ।
·        दूसरों की फसल का नुकसान होने पर रोक ।

 Godhan  न्याय Yojana  हरेली के दिन क्यों शुरुवात हुई

     छत्तीसगढ़ का सबसे प्रथम त्यौहार किसानों के लिए हरेली का त्योहार माना जाता है इस दिन किसान अपने अच्छे फसल होने की कामना करते हैं और साथ में खेती किसानी से संबंधित औजार या उपकरण की पूजा किया जाता है इस दिन छत्तीसगढ़ के किसानो द्वारा अपने खेतों में कुछ भेलवा पेड़ के पत्ते या डगाली को तोड़कर खेत के बीचो-बीच गाड़ते है जिससे की उनके धान में किसी प्रकार का रोग ना लगे।  छत्तीसगढ़ में हरेली को लोक पर्व के रूप में मनाया जाता है।

हरेली त्यौहार क्या है?

     छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली त्योहार है इस दिन किसान अपने उपकरण को पानी से धोकर उसको पूजा किया जाता हैइस दिन गांव के देवी देवताओं की पूजा होती है साथ में अपने घरों मे रखे देवी-देवताओं की पूजा होती है। प्रसाद के रूप में नारियल फोड़ते जाते है। इस दिन गाँव वाले अपने घरों के देवी-देवताओं में प्रसाद के रूप में नारियल फोड़ते हैं। गाँव के बैगा या कोई भी व्यक्ति इस दिन किसी भी पेड़ पौधे की जड़ीबूटी को दवाई के रूप मे बनाया जाता है, जो की शुभ माना जाता है और बनाई गई जड़ीबूटी दवाई के काम करता है।

हरेली त्यौहार मे किस उपकरण की पूजा होती है ?

     छत्तीसगढ़ मे हरेली त्योहार के दिन किसानो के उपकरण जैसे हल, जुड़ा, रफा, गैती, हासिया, कुदारी, कुल्हाड़ी, बोसला, आरी, साबल, खोरपी आदि उपकरण जो खेती करने मे काम आता है ।
CG Godhan Yojana I Chhattisgarh Gobar Kharidi Scheme गोधन न्याय योजना से संबन्धित प्रश्न उत्तर जो cgpsc, cgvyapam के exam मे पूछा जाएगा ।
प्रश्न-1 छत्तीसगढ़ मे “गोधन न्याय योजना” की शुरुवात कब हुई ?
A- 20 जुलाई 2020
B- 19 जुलाई 2020
C- 21 जुलाई 2020
D- 18 जुलाई 2020
उत्तर- 20 जुलाई 2020
प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ मे “गोधन न्याय योजना” मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A- पशुपालन को बढ़ावा देना एवं रोजगार के अवसर पैदा करना
B- बाहरी चराई पर रोक
C- भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-3 “गोधन न्याय योजना” किस त्योहार के दिन चालू किया गया ?
A- होली
B- हरेली
C- रक्षा बंधन  
D- दिवाली
उत्तर- हरेली
प्रश्न-4 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने “गोधन न्याय योजना” के अंतर्गत गोबर की कीमत कितने रुपये रखा गया है ?
A- 1 रुपये
B- 1.5 रुपये
C- 2 रुपये
D- 2.5 रुपये
उत्तर-2 रुपये
प्रश्न-5 “गोधन न्याय योजना” अंतर्गत 2 रुपये प्रतिकिलो मे क्या खरीदेगी ?
A- गोबर
B- चावल
C- दूध
D- उपरोक्त सभी
उत्तर-गोबर
प्रश्न-6 छत्तीसगढ़ सरकार 2 रुपये प्रतिकिलो मे गोबर खरीदकर छत्तीसगढ़ सरकार क्या करेगी?
A- वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा 
B- गैस बनाया जाएगा
C- चूल्हा जलाने मे काम आएगा 
D- उपरोक्त सभी
उत्तर-वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा
प्रश्न-7 गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर उसे किनते रुपए मे बेचने की घोषणा की है ?
A- 3 रुपये
B- 5 रुपये
C- 6.5 रुपये
D- 8 रुपये

उत्तर- 8 रुपये 

Leave a Comment