13 अगस्त 2020 Current Affairs in Hindi (टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
13 August 2020 current affairs in hindi मे most important टॉप क्वेश्चन आंसर जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
13 August current affairs in hindi
प्रश्न-1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस किस तारीख को मनाया गया है?
A- 12 अगस्त
B- 11 अगस्त
C- 10 अगस्त
D- 9 अगस्त
उत्तर- 12 अगस्त
प्रश्न-2 हाल ही में किस देश में भारत का उच्चायुक्त वीरेंद्र पाल को नियुक्त किया गया है?
A- केनिया(keniya)
B- पेरू
C- बेलारूस
D- ब्राजील
उत्तर- केनिया (Keniya)
प्रश्न-3 हाल ही में भारत के कौन से राज्य में “इंदिरा वन मितान योजना” का शुभारंभ किया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- केरल
D- गुजरात
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न-4 हाल ही में ‘कृषि मेघ’ Deta रिकवरी सेंटर किसके द्वारा लांच किया गया है?
A- रामनाथ कोविंद
B- निर्मला सीतारमण
C- नरेंद्र सिंह तोमर
D- अमित शाह
उत्तर- नरेंद्र सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि मंत्री)
प्रश्न- 5 हाल ही में पीके मथूसामी का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A- अभिनेता
B- गीतकार
C- पत्रकार
D- पंया स्कार
उत्तर- गीतकार ( तमिल फिल्मों के गीतकार थे)
प्रश्न- 6 हाल ही में ‘SAIL’ (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का Next अध्यक्ष किसको चुना गया है?
A- प्रतिक जोशी
B- सोमा मोंडल
C- जयशंकर प्रसाद
D- निरुपमा तिवारी
उत्तर- रोमा मोंडल
प्रश्न- 7 हाल ही में आईआईटी दिल्ली के साथ कौन से राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समझौता किया है?
A- बिहार
A- बिहार
B- छत्तीसगढ़
C- उड़ीसा
D- पश्चिम बंगाल
उत्तर- बिहार
प्रश्न-8 हाल ही में कनेक्टिंग कम्युनिकेटिंग चेंजिंग (Connecting Communicating Changing) नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
A- प्रकाश जावेडकर
B- पीयूष गोयल
C- नरेंद्र मोदी
D- नितिन गडकरी
उत्तर- प्रकाश जावेडकर (वर्तमान में सूचना एवं प्रसार मंत्री) यह बुक उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के 3 साल के कार्यकाल पर आधारित है।
प्रश्न- 9 हाल ही में ‘मुख्यमंत्री किसान सहाय’ योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है
A- उड़ीसा
B- छत्तीसगढ़
C- केरल
D- गुजरात
उत्तर- गुजरात
प्रश्न- 10 हाल ही में एम्स दिल्ली के साथ एआई (AI) आधारित तकनीक साझा किस देश ने की है?
A- जापान
B- रूस
C- इजराइल
D- ब्राजील
उत्तर- इजराइल (ISRAEL)
प्रश्न- 11 हाल ही में भारत का पहला पॉकेट एंड्रॉयड आईओएस (POS) डिवाइस किसके द्वारा लांच किया गया है?
A- पेटीएम
B- गूगल पे
C- फोन पे
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- पेटीएम (Paytm)
प्रश्न- 12 भारत का पहला शहर कौन सा है जहां ट्रैफिक सिग्नल पर फीमेल आइकॉन का इस्तेमाल किया गया है?
A- दिल्ली
B- नया रायपुर
C- मुंबई
D- जयपुर
उत्तर- मुंबई
प्रश्न- 13 हाल ही में उड़ीसा ललित कला अकादमी द्वारा सुदर्शन साहू को ‘धर्म पद’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उन्हें यह पुरस्कार किस लिए दिया गया है?
A- मूर्ति बनाने के लिए
B- पत्रकारिता करने के लिए
C- लेख लिखने के लिए
D- जाति धर्म पर अच्छा कार्य करने हेतु
उत्तर- मूर्ति बनाने के लिए
प्रश्न- 14 हाल ही में लद्दाख पुलिस के झंडे का अनावरण किसके द्वारा किया गया है?
A- आर के माथुर
B- राजनाथ सिंह
C- नरेंद्र मोदी
D- पीयूष गोयल
उत्तर- आर के माथुर
प्रश्न- 15 हाल ही में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द ईयर इनमें से कौन बने है?
A- रोजर फेडरर
B- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
C- लियोनेल मेसी
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
यह भी पढे –
- 11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 09 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 08 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 07 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 06 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स