21 August 2020 Current Affairs in Hindi I 21 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper

 21 अगस्त 2020 Current Affairs in Hindi (टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

21 August 2020 Current Affairs in Hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak)  की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs  केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

Daily Current Affairs in Hindi I 21 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स - cgepaper
21 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper  

21 अगस्त  Current Affairs in Hindi 

प्रश्न-1 हाल ही मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार भारत का सबसे साफ सफाई के मामले में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है? 
A- प्रथम
B- द्वितीय
C- तृतीय
D- चतुर्थ
उत्तर- द्वितीय ( स्वच्छ सर्वेक्षण 2020- साफ सफाई के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरी बार स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर प्रथम स्थान पर है, दूसरा राज्य मध्यप्रदेश के इंदौर शहर हैं)

प्रश्न-2 हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट की गुणवत्ता के मामले में इनमे से कौन सा प्रथम स्थान पर है? 

A- डेनमार्क
B- स्वीडन
C- कनाडा 
D- भारत 
उत्तर- डेनमार्क (Denmark) 

प्रश्न-3 हाल ही में किस राज्य में ‘पोस्ट कोविड-19 फॉलो अप क्लीनिक’ शुरू किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- महाराष्ट्र
C- दिल्ली
D- तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु

प्रश्न-4 हाल ही में 200000 करोड डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन सा बन गया है? 
A- अमेज़न
B- फ्लिपकार्ट
C- एप्पल
D- सऊदी अरामको
उत्तर- एप्पल प्रथम (सऊदी अरामको द्वितीय)

प्रश्न-5 हाल ही में आईसीसी (International Cricket Council) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर कौन हैं? 
A- विराट कोहली
B- स्टीव स्मिथ
C- यूसुफ पठान
D- हरभजन सिंह
उत्तर- स्टीव स्मिथ प्रथम (विराट कोहली द्वितीयस्थान पर है)

प्रश्न-6 हाल ही में एंजिला बटन का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से जुड़ी हुई थी? 
A- क्रिकेट
B- फुटबॉल
C- टेनिस खिलाड़ी
D- शतरंज
उत्तर- टेनिस खिलाड़ी

प्रश्न-7 हाल ही में कौन सा राज्य ‘पीएम स्व-निधि योजना’ के क्रियान्वयन में शीर्ष पर है? 
A- केरल
B- छत्तीसगढ़
C- मध्य प्रदेश
D- पंजाब
उत्तर- मध्य प्रदेश 

प्रश्न-8 हाल ही में ऑनलाइन उन्मुखीकरण (motivated) कार्यशाला की अध्यक्षता किसने की जिसको एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा आयोजित किया गया था? 
A- नरेंद्र मोदी
B- डॉ हर्षवर्धन सिंह
C- अमित शाह
D- आयुष गोयल
उत्तर- डॉ हर्षवर्धन सिंह (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री)

प्रश्न-9 हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा जैविक किसानों की संख्या के मामले में कौन सा देश प्रथम स्थान पर है? 
A- नेपाल
B- भारत
C- पाकिस्तान
D- श्रीलंका
उत्तर- भारत (जैविक कृषि करने वाला भारत का पहला राज्य सिक्किम, दूसरा त्रिपुरा और तीसरा उत्तराखंड)

प्रश्न-10 हाल ही में इंस्टेंट (बचत)  खाता खोलने की सुविधा ‘LVB DigiGo’ का शुभारंभ किस बैंक ने किया है? 
A- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B- पेटीएम पेमेंट बैंक
C- लक्ष्मी विलास बैंक
D- एयरटेल पेमेंट बैंक
उत्तर- लक्ष्मी विलास बैंक

Daily Top  Current Affairs in Hindi for Upsc

प्रश्न-11 हाल ही में ‘कोरमो एप’ किसने भारत में लॉन्च की है? 
A- गूगल
B- फेसबुक
C- अमेज़न
D- एप्पल
उत्तर- गूगल (रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार कोरमो एप’ लॉन्च की है? 

प्रश्न-12 हाल ही में जारी सर्वेक्षण 2020 के परिणाम मैं लगातार चौथे नंबर पर इनमें से कौन सी शहर प्रथम स्थान पर हैं? 
A- नवी मुंबई
B- इंदौर
C- सूरत
D- रायपुर
उत्तर- इंदौर (स्वच्छता के मामले में चौथी बार इंदौर प्रथम स्थान,  सूरत दूसरा स्थान, और तीसरे स्थान पर नवी मुंबई है)

प्रश्न-13 हाल ही में किस बैंक द्वारा विशेष सुविधा लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (Loan Against Securities) की शुरुआत की है? 
A- एसबीआई बैंक
B- पीएनबी बैंक
C- यस बैंक
D- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
उत्तर- यस बैंक

प्रश्न-14 हाल ही में राष्ट्र कवि माधव प्रसाद धीमीरे का निधन हुआ वे किस देश के निवासी थे? 
A- भारत
B- भूटान
C- नेपाल
D- श्रीलंका
उत्तर- नेपाल

प्रश्न-15 हाल ही में ‘कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तकनीकी समिति का गठन किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- महाराष्ट्र
C- उड़ीसा
D- दिल्ली
उत्तर- उड़ीसा

प्रश्न-16 हाल ही में ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस’ (Indian Akshya Urja Day) अगस्त में किस तारीख को मनाया गया है? 
A- 17 अगस्त
B- 18 अगस्त
C- 19 अगस्त
D- 20 अगस्त
उत्तर- 20 अगस्त

यह भी पढे –

जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स 

Leave a Comment