23 August 2020 Current Affairs in Hindi I 23 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper

 23 अगस्त 2020 Current Affairs in Hindi (टॉप करेंट अफेयर्स 2020)

23 August 2020 Daily Current Affairs in Hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak)  की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs  केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

Daily Current Affairs in Hindi I 23 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स - cgepaper
Daily Current Affairs in Hindi I 23 अगस्त 2020 टॉप करेंट अफेयर्स – cgepaper  

23 अगस्त 2020 Daily Current Affairs in Hindi 

प्रश्न-1 हाल ही में किसके द्वारा ‘हरित पथ’ नामक मोबाइल एप्प बनाया गया है? 
A- DRDO 
B- नीति आयोग
C- NHAI
D- सभी 
उत्तर- NHAI

प्रश्न-2 हाल ही में किस देश की ई – कॉमर्स फर्म  सस्तोडील  के साथ फ्लिपकार्ट ने साझेदारी की है? 

A- नेपाल
B- भूटान
C- पाकिस्तान
D- चीन
उत्तर- नेपाल

प्रश्न-3 हाल ही में ‘एक संकल्प बुजुर्गों के नाम’ नामक अभियान किस राज्य सरकार द्वारा चलाया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- पंजाब केरल
C- मध्य प्रदेश
D- दिल्ली
उत्तर- मध्य प्रदेश

प्रश्न-4  त्रिनिदाद और टोबैगो(Trinidad & Tobago) गणराज्य के नए प्रधानमंत्री हाल ही में कौन बने है? 
A- डकर फ्रांसिस्को आशु
B- किथे रोवेल
C- रीवल सेरन 
D- येदुरप्पा 
उत्तर- किथे रोवले 

प्रश्न-5 हाल ही में विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2020 के  विजेता कौन बने? 
A- किरेन विल्सन
B- किशोर रूंगटा 
C- रॉनी ओसुलीवान 
D- जाइमका मेनन 
उत्तर- रॉनी ओसुलीवन 

प्रश्न-6 हाल ही में देश का दूसरा चिड़ियाघर कौन सा बन गया है जो पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत हंटिंग चीता  को लाया है? 
A- हैदराबाद चिड़ियाघर
B- दिल्ली चिड़ियाघर
C- उड़ीसा चिड़ियाघर
D- मैसूर चिड़ियाघर
उत्तर- मैसूर चिड़ियाघर ( प्रथम में क्षेत्रफल चिड़ियाघर था)

प्रश्न-7 हाल ही में यह पुस्तक – India tomorrow: conversation with the next generation political leaders किसने लिखी है? 
A- प्रदीप छिब्बर
B- शशि थरूर
C- चेतन भगत
D- विक्रम सेठ
उत्तर- प्रदीप छिब्बर

प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा अपने पांच प्रमुख शहरों में 70 या उससे अधिक मंजिल इमारत बनाने की मंजूरी दिया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- गुजरात
D- दिल्ली
उत्तर- गुजरात (पांच प्रमुख शहर- अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर)

प्रश्न-9 हाल ही में भारत के नए चुनाव आयुक्त कौन बने हैं? 
A- प्रसन्ना जोशी
B- राजीव कुमार
C- गिरीश चंद्र मुर्मू 
D- अशोक लवासा
उत्तर- राजीव कुमार

प्रश्न-10 हाल ही में यूएसआईएसपीएफ (USISPF) ने 2020 के लीडरशिप अवार्ड से किसको सम्मानित किया है? 
A- रतन टाटा
B- मुकेश अंबानी
C- आनंद महिंद्रा
D- शिव नाडर 
उत्तर- आनंद महिंद्रा

Daily Top  Current Affairs in Hindi for Upsc

प्रश्न-11 हाल ही में भारत का कौन सा राज्य जल संकट को हल करने के लिए इजरायल (ISRAIL) के साथ समझौता किया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तर प्रदेश
C- राजस्थान
D- अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश

प्रश्न-12 हाल ही में किसके द्वारा अपने आगामी पुस्तक ‘One Orange marriage Murder’ लांच करने की घोषणा की है? 
A- चेतन भगत
B- शशि थरूर
C- अरुंधति राय
D- किरण देसाई
उत्तर- चेतन भगत

प्रश्न-13 हाल ही में किस बैंक का एमडी अश्वनी भाटिया को नियुक्त किया गया है? 
A- एसबीआई बैंक
B- पीएनबी बैंक
C- बैंक ऑफ बड़ौदा
D- आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर- एसबीआई बैंक

प्रश्न-14 हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने वर्ष तक कैंसर के मामलों की संख्या 15.7 लाख  हो जाएगी? 
A- 2023
B- 2025
C- 2028
D- 2030
उत्तर- 2025

प्रश्न-15 हाल ही में भारत के किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों को अपने राज्य के लोगों के लिए आरक्षित किया गया है? 
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- तमिल नाडु
D- मध्य प्रदेश
उत्तर- मध्य प्रदेश


यह भी पढे –

जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स 

Leave a Comment