28 अगस्त 2020 Current Affairs in Hindi (राष्ट्रीय एवंं अंतर्राष्ट्रीय टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
28 August 2020 current affairs in hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
28-august-2020-current-affairs-gk-today-hindi |
28 August current affairs in hindi
प्रश्न- 1 हाल ही में भारत के किस राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में ‘आरोग्य मित्र’ नियुक्त किए जाएंगे?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तर प्रदेश
C- आंध्र प्रदेश
D- मध्य प्रदेश
उत्तर- आंध्र प्रदेश
प्रश्न- 2 हाल ही में कृषि मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार खरीफ फसलों के अंतर्गत बुवाई क्षेत्र कवरेज में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है?
A- 3%
B- 4%
C- 8%
D- 8.5 प्रतिशत
उत्तर- 8.5 प्रतिशत
प्रश्न- 3 हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार digital quality of life index 2020 मे कौन सा देश प्रथम स्थान पर हैं ?
A- स्विट्जरलैंड
B- डेनमार्क
C- स्वीडन
D- B और C दोनों
उत्तर- B और C दोनों (भारत का स्थान 57 नंबर में है)
प्रश्न- 4 हाल ही में किस राज्य द्वारा थम्बी महोत्सव 2020 के नाम से ड्रैगनफ्लाई फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा?
A- केरल
B- राजस्थान
C- तमिल नाडु
D- पंजाब
उत्तर- केरल
प्रश्न- 5 हाल ही में ‘फेरोंहॉट’ नामक मोबाइल एप्स किस कंपनी द्वारा लांच किया गया है?
A- जिंदल स्टील
B- टाटा स्टील
C- जेएसडब्ल्यू स्टील
D- उपर्युक्त सभी
उत्तर- टाटा स्टील
प्रश्न- 6 हाल ही में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ‘लिबर्टी सेविंग अकाउंट’ सेवा किस बैंक ने युवाओं के लिए शुरू किया है?
A- एक्सिस बैंक
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- एचडीएफसी बैंक
D- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न-7 हाल ही में डिजिटल सेवाओं को तेज करने हेतु आरबीएल(RBL) ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
A- एक्सेंचर
B- विप्रो
C- इंफोसिस
D- विवो
उत्तर- एक्सेंचर
प्रश्न- 8 हाल ही में नीति आयोग के export prepar edness कौन कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?
A- तमिल नाडु
B- उड़ीसा
C- महाराष्ट्र
D- गुजरात
उत्तर- गुजरात ( एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु – महाराष्ट्र द्वितीय, तमिलनाडु तृतीय स्थान पर है)
प्रश्न-9 हाल ही में Cricket Drona नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
A- शशि थरूर
B- चेतन भगत
C- आनंद बासु
D- सुधा मूर्ति
उत्तर- आनंद वास्तु
प्रश्न- 10 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं?
A- ऑस्ट्रेलिया
B- इंग्लैंड
C- श्रीलंका
D- वेस्टइंडीज
उत्तर- इंग्लैंड (4थे स्थान)
प्रश्न-11 हाल ही में ऑनलाइन होम कार्निवाल शुरू करने के लिए किस बैंक ने अड्डा कॉर्नर के साथ भागीदारी की है?
A- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B- पंजाब नेशनल बैंक
C- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
D- एचडीएफसी बैंक
उत्तर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न- 12 हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ (CEO) केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
A- टिक टॉक
B- शेयर चैट
C- हेलो एप
D- स्नेक वीडियो
उत्तर- टिक टॉक (Tik Tok)
प्रश्न- 13 हाल ही में एसबीआई म्यूचुअल फंड के नये एमडी और सीईओ (MD &CEO) कौन बने हैं?
A- जाकिर खान
B- हर्ष देवांगन
C- विनय टोंस
D- अभिषेक राठौर
उत्तर- विनायक टोंस
प्रश्न- 14 हाल ही में महात्मा गांधी द्वारा पहने गए गोल्ड प्लेट चश्मे की नीलामी ब्रिटेन में कितने करोड़ में हुई है?
A- एक करोड़
B- डेढ़ करोड़
C- दो करोड़ 55 लाख
D- तीन करोड़
उत्तर- दो करोड़ 55 लाख
यह भी पढे –
- 24 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 23 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 22 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 21 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 20 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 19 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 18 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 17 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 16 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 15 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 14 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 13 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 11 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 10 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 09 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 08 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 07 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
- 06 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स
जुलाई माह 2020 के टॉप करेंट अफेयर्स