28 september 2020 current affairs hindi I लेटेस्ट करेंट अफेयर्स 2020 I Current Affairs 2020 I cgepaper

28 September 2020, आज के Latest Current Affairs  मे most important नेशनल एवं इंटरनेशनल टॉप Question Answer के बारे में बताया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, Daily Current Affairs  केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।

28 September 2020 current Affairs in hindi
Hindi Current Affairs 2020

28 सितम्बर 2020 Daily Current Affairs in Hindi रेलवेे एनटीपीसी & रेलवेेेेेे ग्रुप डी के लिये ।

प्रश्न-1 हाल ही में डॉक्टर्स डे कब मनाया गया?
A- 22 सितंबर
B- 25 सितंबर
C- 26 सितंबर
D- 27 सितंबर
उत्तर- 27 सितंबर

प्रश्न-2 हाल ही में विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया गया है?
A- 20 सितंबर
B- 22 सितंबर
C- 25 सितंबर
D- 27 सितंबर
उत्तर- 27 सितंबर

प्रश्न-3 हाल ही में देव प्रसाद राय ने यूरोप में कला प्रतियोगिता जीती हैं वे किस राज्य के कलाकार हैं?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- तमिलनाडु
D- सिक्किम
उत्तर- सिक्किम (पेंटर)

प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- मध्य प्रदेश
C- उत्तर प्रदेश
D- महाराष्ट्र
उत्तर- उत्तर प्रदेश

प्रश्न-5 हाल ही में असम में नए भारतीय कृषि अनुसंधान  संस्थान का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
A- राजनाथ सिंह
B- रामनाथ कोविंद
C- नरेंद्र सिंह तोमर
D- अमित शाह
उत्तर- नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्न-6 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बौध्द  संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 15 मिलियन डॉलर की सहायता दी है?
A- नेपाल
B- अमेरिका
C- श्रीलंका
D- बांग्लादेश
उत्तर- श्रीलंका

प्रश्न-7 हाल ही में ईशर जज आहलूवालिया का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- अर्थशास्त्र थे
B- चित्रकार
C- गायक
D- पत्रकार
उत्तर- अर्थशास्त्र थे 

प्रश्न-8 हाल ही में CSIR का स्थापना दिवस मनाया गया है?
A- 23 सितंबर
B- 25 सितंबर
C- 26 सितंबर
D- 27 सितंबर
उत्तर- 26 सितंबर

प्रश्न-9 हाल ही में बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु भारत ने किसके साथ समझौता किया है?
A- रूस 
B- फ्रांस 
C- जापान 
D- डेनमार्क
उत्तर- डेनमार्क

प्रश्न-10 हाल ही में हैंड सेनीटाइजर मशीन का निर्माण किस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है?
A- नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी
B- सिंगापुर यूनिवर्सिटी
C- हावर्ड यूनिवर्सिटी
D- बिलासपुर यूनिवर्सिटी
उत्तर- नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी

प्रश्न-11 हाल ही में ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2020 में टॉप 50 में कितने भारतीय इंस्टिट्यूट को शामिल किया गया है?
A- 02
B- 04
C- 05
D- 08
उत्तर- 02 (आईएम अहमदाबाद, आईएएम बेंगलुरु)

प्रश्न-12 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के कौन से सत्र को संबोधित किये ?
A- 65वें 
B- 74वें 
C- 75वें 
D- 78वें 
उत्तर- 75वें 

प्रश्न-13 हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण  को मंजूरी दी है?
A- नेपाल
B- श्रीलंका
C- बांग्लादेश
D- भारत
उत्तर- बांग्लादेश

प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘परिवार नियोजन कार्यक्रम’ को मिशन मोड में चलाने की घोषणा की है?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तर प्रदेश
C- महाराष्ट्र
D- दिल्ली
उत्तर- उत्तर प्रदेश ( शिशु और महिलाओं की मृत्यु दर को कम करने हेतु)

प्रश्न-15 हाल ही में भारत के प्रथम तट रक्षक अकादमी किस राज्य में स्थापित की जाएगी?
A- उड़ीसा
B- महाराष्ट्र
C- तेलंगाना
D- कर्नाटक
उत्तर- कर्नाटक

प्रश्न-16 हाल ही में नेशनल आईडेंटिटी स्कीम मैं फेशियल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने वाला पहला देश कौन बना है ?
A- सिंगापुर
B- जापान
C- ब्राजील
D- मलेशिया
उत्तर- सिंगापुर

Tag – latest current affairs, current affairs in Hindi, daily current affairs, current affairs for UPSC, Chhattisgarh current affairs, latest current affairs, 2020 current affairs, Samanya Gyan, today current affairs.






Leave a Comment