04 Octuber 2020 Current Affairs I Latest Current Affairs I 04 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स I cgepaper

     

 4 अक्टूबर 2020 NTPC & Group D Current Affairs in Hindi 

04 अक्टूबर 2020 Latest Current Affairs in Hindi, daily current affairs, monthly current affairs, latest current affairs, National and international current affairs only Hindi मे most important टॉप Question Answer जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, IBPS, Police, की परीक्षाओं मे पुछे जाते है, Daily Current Affairs  सुविधा हेतु हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई गई है। जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी । ।

Latest hindi current Affairs
Top Current Affairs

04 अक्टूबर 2020 Daily Current Affairs in Hindi 

प्रश्न-1 हाल ही में विश्व स्वयं दिवस कब मनाया गया है?
A- 30 सितंबर
B- 1 अक्टूबर
C- 2 अक्टूबर
D- 3 अक्टूबर
उत्तर- 3 अक्टूबर

प्रश्न-2 हाल ही में नए श्रम सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A- अपूर्व चंद्रा
B- मोहित कपूर
C- प्रतिमा गर्ग 
D- उस्मान अली
उत्तर- अपूर्व चंद्रा

प्रश्न-3 हाल ही में डिकार्बोनाइजेशन के समर्थन में स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट पर भारत और किस देश ने हस्ताक्षर किए हैं?
A- नीदरलैंड
B- अमेरिका
C- ऑस्ट्रेलिया
D- चीन
उत्तर- नीदरलैंड

प्रश्न-4 हाल ही में किसके द्वारा दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का उद्घाटन किया है ?
A- नरेंद्र मोदी
B- किरेन रिजजू
C- रामनाथ कोविंद
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- किरण रिजजू 

प्रश्न-5 हाल ही में भारत के  किस राज्य की आरती रघुनाथ ने 90 दिन में 350 ऑनलाइन कोर्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तराखंड
C- केरल
D- असम
उत्तर- केरल

प्रश्न-6 हाल ही में टॉयलेट ऑन व्हील्स का शुभारंभ कहां किया गया है?
A- पटना
B- हैदराबाद
C- मुंबई
D- सूरत
उत्तर- हैदराबाद

प्रश्न-7 हाल ही में भारत और किस देश के बीच ऊर्जा और पर्यावरणीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु विधेयक पेश किया गया है?
A- जापान
B- फ्रांस  
C- अमेरिका
D- श्रीलंका
उत्तर- अमेरिका


प्रश्न-8 हाल ही में ‘पथश्री अभियान’ किस राज्य में शुरू हुआ?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- पश्चिम बंगाल
D- उत्तर प्रदेश
उत्तर- पश्चिम बंगाल (पथश्री अभियान एक सड़क मरम्मत योजना है जिसमें सड़कों का निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना कम हो सके)

प्रश्न-9 हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘ बोंगोसागर’ का दूसरा संस्करण आरंभ हुआ है?
A- चीन 
B- बांग्लादेश
C- श्रीलंका
D- भूटान
उत्तर- बांग्लादेश

प्रश्न-10 हाल ही में इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार के विजेता कौन सा राज्य बना?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- तमिल नाडु
D- केरल
उत्तर- केरल

प्रश्न-11 हाल ही में ‘रेडियो प्रिजन’ का शुभारंभ कहां किया गया है?
A- अहमदाबाद
B- कोलकाता
C- रायपुर
D- रायगढ़
उत्तर- अहमदाबाद

प्रश्न-12 हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच कौन बने हैं?
A- ब्रान लारा 
B- डेसमंड हेंस 
C- कर्टनी वाल्श 
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- कर्टनी वॉल्श

प्रश्न-13 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग पोर्टल ‘कृतज्ञता’ लॉन्च किया है?
A- उड़ीसा
B- असम
C- हरियाणा
D- गुजरात
उत्तर- असम

प्रश्न-14 हाल ही में जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
A- पीयूष गोयल
B- अमित शाह
C- अर्जुन मुंडा
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- अर्जुन मुंडा

प्रश्न-15 हाल ही में भारतीय तटरक्षक पोत ‘कनकलता बरूआ’ को कहां तैनात किया गया है?
A- कोलकाता
B- उड़ीसा
C- आंध्र प्रदेश
D- गोवा
उत्तर- कोलकाता

प्रश्न-16 हाल ही में डब्ल्यूएचओ के अनुसार किस दशक को डैकेड ऑफ हेल्थ एजनिंग ( decade of health agening)
A- 2030-2040
B- 2040-2050
C- 2050-2060
D- 2020-2030
उत्तर- 2020-2030

Tag – daily current affairs, current affairs in Hindi, 2020 best current affairs, current affairs ine Hindi 2020, Samanya Gyan, daily current affairs of Hindi, current affairs for railway NTPC group D, current affairs for UPSC, GK  in Hindi




Leave a Comment

error: Content is protected !!