14 OCTOBER 2020 current Affairs in hindi आज के daily current affairs केे बारे में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब, CRI Index, राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के most important टॉप Question Answer की जानकारी दी गई है।
14 अक्टूबर 2020 Current Affairs 2020 हिंदी भाषा मे बताया गया है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी
प्रश्न-1 हाल ही मे किस देश के प्रिंस विलियम ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ‘Earthshot prize’ की शुरवात की है ?
A- रूस
B- जापान
C- अमेरिका
D- ब्रिटेन
उत्तर- ब्रिटेन (उद्देश्य- परिवर्तन को प्रोत्साहित करना और अगले 10 वर्षों में पृथ्वी की मरम्मत करने में मदद करना और पर्यावरण की समस्याओं के लिए अभिनव समाधानों को पुरस्कृत करके निराशावाद को आशावाद में बदलना)
प्रश्न-2 हाल ही मे कार्लटन चैपमेन का निधन हुआ है वे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- क्रिकेट
B- फुटबॉल
C- कबड्डी
D- टेनिस
उत्तर- फुटबॉल ( पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान)
प्रश्न-3 हाल ही मे ADB ने राजस्थान में जल आपूर्ति के लिए कितने मिलियन डॉलर मंजूरी दी है ?
A- 100 मिलियन
B- 235 मिलियन
C- 300 मिलियन
D- 400 मिलियन
उत्तर- 300 मिलियन ( इस परियोजना का उद्देश्य लक्षित शहरों में बेहतर गुणवत्ता वाले और अधिक टिकाऊ जलापूर्ति व स्वच्छता संबंधित सेवा प्रदान करना)
Current affairs questions answers
प्रश्न-4 हाल ही मे किस राज्य सरकार ने ” मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब” लॉन्च किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- हरियाणा
D- असम
उत्तर- हरियाणा ( जल जीवन मिशन के तहत – 2024 तक ग्रामीण घरों तक नल का शुद्ध पानी पहुंचाना)
प्रश्न-5 डिजिटल हाईटेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- उड़ीसा
C- केरल
D- गुजरात
उत्तर- केरल ( केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके सभी पब्लिक स्कूलों की कक्षाएं उन्नत तकनीकी से लैस है)
प्रश्न-6 हाल ही मे किस राज्य के पर्यावरण मंत्री सी एम चेंग (CM chang) का निधन हुआ है?
A- हरियाणा
B- पंजाब
C- नागालैंड
D- उड़ीसा
उत्तर- नागालैंड
प्रश्न-7 हाल ही मे ‘Oxfam International’ द्वारा जारी CRI (commitment to Reducing Inequality) असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?
A- 120
B- 125
C- 129
D- 135
उत्तर- 129 (शीर्ष 3 देश- नार्वे, डेनमार्क, जर्मनी)
current affairs for kids
प्रश्न-8 हाल ही मे विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में किसने ₹100 का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया है?
A- नरेंद्र मोदी
B- अमित शाह
C- निर्मला सीतारमण
D- रामनाथ कोविंद
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-9 हाल ही मे लॉस एंजिल्स लेकर्स ने कितने बार NBA (नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन) चैंपियनशिप के विजेता बने है ?
A- 10
B- 15
C- 17
D- 20
उत्तर-17
प्रश्न-10 हाल ही मे राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया गया है?
A- 10 अक्टूबर
B- 12 अक्टूबर
C- 13 अक्टूबर
D- 8 अक्टूबर
उत्तर- 13 अक्टूबर
प्रश्न-11 हाल ही मे भारत और अमेरिका के बाद किस देश ने टिक टॉक ऐप को बंद कर दिया है?
A- पाकिस्तान
B- नेपाल
C- भूटान
D- बांग्लादेश
उत्तर- पाकिस्तान
प्रश्न-12 हाल ही मे जेनेटकली मेडीफाई गेहूं को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना?
A- भारत
B- अर्जेंटीना
C- फ्रांस
D- जापान
उत्तर- अर्जेंटीना
Internationa current affairs
प्रश्न-13 हाल ही मे WHO से मान्यता प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन को ही स्वीकार करने की घोषणा किस देश ने की है ?
A- भारत
B- अमेरिका
C- रूस
D- बांग्लादेश
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-14 हाल ही मे T-20 में 10000 रन बनाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
A- शोएब मलिक
B- क्रिस गेल
C- विराट कोहली
D- हरभजन सिंह
उत्तर- शोएब मलिक (पाकिस्तान )
प्रश्न-15
A-
B-
C-
D-
उत्तर-
Tag – latest current affairs, current affairs in Hindi, daily current affairs, current affairs for UPSC, Chhattisgarh current affairs, latest current affairs, 2020 current affairs, Samanya Gyan, today current affairs.