24 OCTOBER 2020 Current Affairs Hindi मे आज के करंट अफेयर्स LG के ब्रांड अंबेसडर, नए प्रधानमंत्री, कृषि ग्राम योजना, YSR बीमा योजना, विश्व हिम तेंदुआ दिवस, केे बारे में most important टॉप Question Answer की जानकारी दी गई है।
Daily Curent affairs के questions आने वाले एग्जाम मे पूछे जायेगा । रेलवे ग्रुप Railway group -D/NTPC, IBPS, SSC के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स ONLY CGePAPER मे Daily अपडेट मिलेगा।
Latest current Affairs हिंदी भाषा मे बताया गया है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
24-october-2020-current-affairs-hindi |
24 अक्टूबर 2020 daily Current Affairs 2020 in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में विश्व हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया गया
A- 20 अक्टूबर
B- 22 अक्टूबर
C- 23 अक्टूबर
D- 19 अक्टूबर
उत्तर- 23 अक्टूबर
प्रश्न-2 हाल ही में The Asia Power index 2020 में भारत की रैंक कौन से स्थान पर है?
A- 3
B- 5
C- 4
D- 2
उत्तर- 4 (शीर्ष 3देश 1-अमेरिका,2-चीन 3-जापान)
Current affairs questions answers
प्रश्न-3 हाल ही में ‘EDITORS GUILD OF INDIA’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया ?
A- प्रतिमा गर्ग
B- सीमा मोहंती
C- सीमा मुस्तफा
D- जानवी कपूर
उत्तर- सीमा मुस्तफा
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य के पहले गृह मंत्री नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ है?
A- तेलंगाना
B- आंध्र प्रदेश
C- केरल
D- कर्नाटक
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-5 हाल ही में साद हरीरी किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं?
A- सूडान
B- मोरक्को
C- लेबनान
D- ब्राजील
उत्तर- लेबनान
प्रश्न-6 हाल ही में किस बैंक ने ‘खुशियों की करें जिम्मेदारी से तैयार अभियान’ लॉन्च किया है?
A- एसबीआई बैंक
B- इलाहाबाद बैंक
C- पीएनबी बैंक
D- यस बैंक
उत्तर- यस बैंक
Most Important current affairs
प्रश्न-7 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एकीकृत कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया है?
A- हरियाणा
B- उत्तराखंड
C- छत्तीसगढ़
D- उड़ीसा
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-8 हाल ही में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसे अपना होम सलूशन ब्रांड ‘LG सिग्नेचर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A- लुईस हैमिल्टन
B- एम एस धोनी
C- विराट कोहली
D- दीपिका पादुकोण
उत्तर- लुईस हैमिल्टन
प्रश्न-9 हाल ही में TATA मोटर्स ने अपने वाहनों के फाइनेंस के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
A- एचडीएफसी बैंक
B- यस बैंक
C- पंजाब नेशनल बैंक
D- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
Internationa current affairs
प्रश्न-10 हाल ही में डीआरडीओ (DRDO)ने एंटी टैंक गाइडलाइन ‘नाग’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ से किया गया है ?
A- उड़ीसा
B- राजस्थान
C- आंध्र प्रदेश
D- तमिलनाडु
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-11 हाल ही में किसको आउटसोर्सिंग यंग पर्सन 2020 से सम्मानित किया गया है?
A- प्रतिभा गर्ग
B- डॉ जैजिनी वर्गिस
C- दीपिका दास
D- हिना खान
उत्तर- डॉ जैजिनी वर्गिस
प्रश्न-12 हाल ही में Pablo Zebaleta फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है वे किस देश के है ?
A- ब्राजील
B- अर्जेंटीना
C- जर्मनी
D- ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- अर्जेंटीना
प्रश्न-13 हाल ही में किसने जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है?
A- नीति आयोग
B- केंद्र सरकार
C- सुप्रीम कोर्ट
D- उपरोक्त सभी
उत्तर- केंद्र सरकार
प्रश्न-14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने BPL परिवारों के लिए ‘YSR बीमा योजना’ का शुभारंभ क्या है?
A- छत्तीसगढ़
B- उत्तर प्रदेश
C- आंध्र प्रदेश
D- अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- आंध्र प्रदेश
प्रश्न-15 हाल ही में के जे मोहम्मद का निधन हुआ वे कौन थे ?
A- गायक
B- पत्रकार
C- लेखक
D- सभी
उत्तर- गायक