27 OCTOBER 2020 Current Affairs in hindi मे आज के करंट अफेयर्स PM आत्मनिर्भर निधि, महेश कुमार कनोडिया, नये राष्ट्रपति निधन आदि केे बारे में most important टॉप Questions Answers की जानकारी दी गई है।
Daily Curent affairs quiz आने वाले एग्जाम Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, CGPSC, UPSC, छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाओं मे Current Affairs से संबंधित प्रश्न पुछे जाते है ।
Daily current Affairs आपको हिंदी लैंग्वेज मे मिलेगा जिससे की आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
27 अक्टूबर 2020 daily Current Affairs 2020 in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में किस देश ने ‘नो मास्क नो सर्विस पॉलिसी’ की घोषणा की है
A- बांग्लादेश
B- जापान
C- अमेरिका
D- श्रीलंका
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य ने पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना में पहला स्थान हासिल किया है?
A- छत्तीसगढ़
B- राजस्थान
C- असम
D- उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
Current affairs questions answers
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश को फरवरी 2021 तक FATE की ग्रे LIST में रखा गया है?
A- भारत
B- नेपाल
C- पाकिस्तान
D- श्रीलंका
उत्तर- पाकिस्तान
प्रश्न-4 हाल ही में किसने बर्ड बिहेवियर श्रेणी में लंदन में प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय से वर्ष के वन्यजीव फोटोग्राफर का पुरस्कार जीता है?
A- संवत सुब्बैया
B- कल्याण वर्मा
C- श्याम शर्मा
D- घनश्याम दास
उत्तर- संबत सुब्बैया
प्रश्न-5 हाल ही में पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2020 के विजेता कौन बने?
A- मैक्स वर्स्टप्पन
B- लुइस हैमिल्टन
C- वाल्टेरी बोटास
D- सेबेस्टियन वेटल
उत्तर- मैक्स वर्स्टप्पन
प्रश्न-6 हाल ही में किसने लास वेगास में ही सीजे को जीतकर अपना पहला पीजीए (प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन) टूर हासिल किया है?
A- बिली कैस्पर
B- जेसन कोकरक
C- डस्टिन जॉनसन
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- जेसन कोकरक
Daily current affairs gk today
प्रश्न-7 हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने किस देश में अपना परिचालन बंद किया है?
A- पाकिस्तान
B- भूटान
C- श्रीलंका
D- बांग्लादेश
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य के बुम ला में जोगिंदर वार मेमोरियल का उद्घाटन किया गया है?
A- छत्तीसगढ़
B- केरल
C- अरुणाचल प्रदेश
D- बिहार
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न-9 हाल ही में फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिडला फैशन एंड रिटेल में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है?
A- 9%
B- 7.8%
C- 5.5%
D- 8.6%
उत्तर- 7.8%
प्रश्न-10 हाल ही में किस स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फेस रिकॉग्निश सिस्टम शुरू किया है?
A- CBSE
B- ICSE
C- MP बोर्ड
D- CGBSE
उत्तर- CBSE
Daily current affairs National and international
प्रश्न-11 हाल ही में ‘महेश कुमार कनोडिया’का निधन हुआ वे कौन थे ?
A- संगीतकार
B- लेखक
C- पत्रकार
D- अभिनेता
उत्तर- संगीतकार
प्रश्न-12 हाल ही में भारतीय सेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?
A- दिल्ली
B- मध्य प्रदेश
C- छत्तीसगढ़
D- उड़ीसा
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न-13 हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामकलवान किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं?
A- सेशल्स
B- मोरक्को
C- इथोपिया
D- सूडान
उत्तर- सेशल्स
प्रश्न-14 हाल ही में किस देश ने कोविड-19 टीके के लिए विश्व बैंक से $500 मिलियन डॉलर की सहायता की मांग की है ?
A- बांग्लादेश
B- नेपाल
C- चीन
D- फ्रांस
उत्तर- बांग्लादेश
प्रश्न-15 हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत भारत और किस देश की सीमा पर जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया गया है?
A- बांग्लादेश
B- नेपाल
C- म्यांमार
D- भूटान
उत्तर- म्यांमार
Tag- daily current affairs of 2020, daily current affairs pdf Vision IAS, Dainik current affairs quiz in Hindi, current affairs questions, daily current affairs quiz for UPSC Vision IAS, daily current affairs update, best daily current affairs YouTube channel, daily current affairs analysis, daily current affairs by gradeup