Chhattisgarh current affairs 2020 in Hindi
(टॉप छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2020)
20 November 2020 chhattisgarh Current Affairs मे most important क्वेश्चन आंसर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आधारित है जो कि प्रत्येक एग्जा्म मे पूछे जाते हैं, daily current affairs रेलवे NTPC, Group D, banking, SSC, CGPSC cgvyapam आदि परीक्षाओं में पूछे जाते। अगर आप भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो chhattisgarh current affairs हिंदी में जरूर पढ़िए I
![]() |
Chhattisgarh current affairs 2020 |
20 November 2020 chhattisgarh Current Affairs in Hindi
प्रश्न-1 हाल ही में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
A- ओडिशा
B- छत्तीसगढ़
C- मध्य प्रदेश
D- पंजाब
उत्तर- छत्तीसगढ़ ( इस क्लीनिक में केवल महिला मरीजों को ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई दीदी क्लिनिक गाड़ियों मे केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी। रायपुर बिलासपुर और भिलाई में महिलाओं के लिए मोबाइल क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शुरुवात देश की पहली योजना होगी।
प्रश्न-2 हाल ही में किसने छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट khadya.cg.nic.in/cgsfc/का लोकार्पण किया ?
A- मुख्यमंत्री
B- प्रधानमंत्री
C- राज्यपाल
D- वन मंत्री
उत्तर- मुख्यमंत्री
प्रश्न-3 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किस जिले मे ‘ इंदिरा प्रदर्शिनी नेचर सफारी मोहरेंगा का लोकार्पण करेंगे ?
A- रायगढ़
B- रायपुर
C- बिलासपुर
D- अंबिकापुर
उत्तर- रायपुर ( पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को प्रदेश वासियों को इंदिरा प्रदर्शनी ने नेचर सफारी मोहरेंगा के रूप में एक और पर्यटन स्थल की सौगात मिलेगी। राजधानी रायपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर खरोरा – तिल्दा मार्ग पर स्थित मोहरेंगा वन क्षेत्र में 555.850 हेक्टेयर मे विकसित की गई है ।
प्रश्न-4 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस जिले में ‘टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी’ का निर्माण किया जायेगा ।
A- बिलासपुर
B- दुर्ग
C- रायगढ़
D- रायपुर
उत्तर- रायपुर ( यह कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संस्कृतिक भवन से लगी 4 एकड़ भूमि में टेनिस स्पोर्ट् अकादमी का निर्माण किया जाएगा। लागत राशि 17 करोड़ 15 लाख है । इस अकादमी में एडमिन बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग एवं टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा।
प्रश्न-5 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 13 वीं कड़ी का प्रसारण कब होगा?
A- 1 दिसंबर 2020
B- 5 दिसंबर 2020
C- 13 दिसंबर 2020
D- 20 दिसंबर 2020
उत्तर- 13 दिसंबर 2020
प्रश्न-6 हाल ही में राज्य में जैपनीज एन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा?
A- 01 दिसंबर से 31 दिसंबर
B- 23 नवंबर से 30 नवंबर
C- 23 नवंबर से 18 दिसंबर
D- उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- 23 नवंबर से 18 दिसंबर (इस अभियान के तहत जिले के 1 से 15 साल तक की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने बताया कि यह एक तरह का वायरल इन्सेफ्लायटिस ( मस्तिष्क ज्वर) है। यह फ्लैवि वायरस नामक विषाणु इंसानी शरीर को प्रभावित करता है तथा क्यूलेक्सस मच्छर की प्रजातियां इसे इंसानो में फैलाती है।
प्रश्न-7 हाल ही में चर्चा में रहा ‘ग्रामोदय पत्रिका’ किस पर केंद्रित है?
A- डॉ नरेंद्र देव वर्मा
B- लोचन प्रसाद पांडे
C- मुकुटधार पांडे
D- बंसीधर पांडे
उत्तर- डॉक्टर नरेंद्र देव वर्मा
प्रश्न-8 हाल ही में ” छत्तीसगढ़ लोक कला शिल्प संसार” विक्रेय सह प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया?
A- रायगढ़
B- भिलाई
C- बस्तर
D- रायपुर
उत्तर- रायपुर
प्रश्न-8 हाल ही में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का कुलपति कौन बने हैं?
A- ममता चंद्राकर
B- डॉ एसके पाटिल
C- अनिल लाकड़ा
D- डॉ वंसगोपाल सिंह
उत्तर- डॉ एस के पाटिल
प्रश्न-9 हाल ही में छत्तीसगढ़ में कितने नई तहसीलों का गठन किया गया है?
A- 13
B- 22
C- 23
D- 25
उत्तर- 23
प्रश्न-10 हाल ही में ”नित्य शास्त्र पौराणिक उत्पत्ति” कॉफी टेबल बुक का विमोचन किसने किया है?
A- रमन सिंह
B- भूपेश बघेल
C- अमित जोगी
D- रविंद्र चौबे
उत्तर- भूपेश बघेल (यह कॉफी टेबल बुक संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर द्वारा प्रकाशित की गई है। तथा इस बुक के लेखिका अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना पूर्णाश्री राउत है। यह पुस्तक शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है।
Chhattisgarh current affairs 2020 in hindi
प्रश्न- 11 हाल ही में चर्चा में रहा ‘ग्रामोदय’ पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A- ललित कुमार वर्मा
B- लोचन प्रसाद
C- बंशीधर पटेल
D- प्रदीप गुप्ता
उत्तर- ललित कुमार वर्मा
प्रश्न-12 ‘बहुमत’ पत्रिका के संपादक कौन हैं?
A- श्यामा कुमार
B- विनोद मिश्र
C- बंशीधर पटेल
D- घनश्याम दास
उत्तर- विनोद मिश्र
प्रश्न- 13 हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस विधानसभा में उपचुनाव हुए हैं?
A- लैलूंगा
B- मरवाही
C- रायगढ़
D- रायपुर
उत्तर- मरवाही (जीते हुये प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ के के ध्रुव 38132 वोटों से जीता है )