Latest daily current affairs in hindi pdf download 2020
Daily Current Affairs in Hindi gk today
daily update current affairs in hindi latest
आज के इस daily current affairs in hindi में जानेगे कि दिवस, निधन, नियुक्ति, योजना, अवार्ड, अभियान एवं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम के बारे में daily current affairs में बताया गया है।
daily latest current affairs में सभी exam paper जैसे Rialway group D /NTPC, SSC, बैंकिंग, CGPSC,UPSC, CGVYAPAM से संबंधित एग्जाम में latest current affairs के प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्न-1 हाल ही में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया गया है?
A- 20 दिसंबर
B- 19 दिसंबर
C- 22 दिसंबर
D- 21 दिसंबर
उत्तर- 22 दिसंबर
प्रश्न-2 हाल ही में ‘लीजन ऑफ़ मैरिट’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
A- राजनाथ सिंह
B- नरेंद्र मोदी
C- अमित शाह
D- पीयूष गोयल
उत्तर- नरेंद्र मोदी
प्रश्न-3 हाल ही में भारत का पहला ‘मेगा लेदर पार्क’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
A- पश्चिम बंगाल
B- ओड़िशा
C- असम
D- उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न-4 हाल ही में भारतीय बॉक्सरों ने कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में कितने गोल्ड मेडल जीते हैं?
A- 01
B- 09
C- 07
D- 03
उत्तर- 03
भारतीय मुक्केबाजों ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन बॉक्सिंग विश्वकप 2020 में 03स्वर्ण, 02 रजत और 4 कांस्य सहित कुल = 09 पदक जीते है ।
प्रथम स्थान -जर्मनी(16पदक)
भारत 2वें स्थान
प्रश्न-5 हाल ही में किस बैंक ने मास्टर कार्ड के साथ मिलकर अपना पहला मेटल क्रेटिड कार्ड लांच किया है?
A- PNB
B- एक्सिस बैंक
C- HDFC बैंक
D- इंडसइंड बैंक
उत्तर- इंडसइंड
प्रश्न-6 हाल ही में TikTok से मुकाबले के लिए किस कंपनी ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक मेकिंग एप Collab को लॉन्च किया है?
A- Fecebook
B- Google
C- Amazon
D- व्हाट्सप्प
उत्तर- Fecobook
प्रश्न-7 हाल ही में ‘OPPO’ ने भारत में पहली 5G इनोवेशन लैब कहां स्थापित की है?
A- हैदराबाद
B- कोलकाता
C- बेंगलुरु
D- पुणे
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न-8 हाल ही में किसने 2020 का बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है?
A- मैक्स वर्स्टप्पन
B- वाल्टेरी बोटास
C- लुईस हैमिल्टन
D- सभी
उत्तर- लुईस हैमिल्टन
प्रश्न-9 हाल ही में किसने ‘भारत मे तेंदुओं की स्थिति 2018’ रिपोर्ट जारी की है ?
A- पीयूष गोयल
B- नरेंद्र मोदी
C- प्रकाश जावडेकर
D- हर्षवर्धन सिंह
उत्तर- प्रकाश जावड़ेकर
2014 के बाद से 4 वर्षों में भारत में तेंदुओं की आबादी 60% वृद्धि की गई है ।
प्रश्न-10 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य के लिए सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे?
A- ओड़िशा
B- जम्मू कश्मीर
C- आंध्र प्रदेश
D- तेलंगाना
उत्तर- जम्मू कश्मीर
प्रश्न-11 हाल ही में किस बैंक ने एनपीसीआई (NPCI= नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर रुपए सेलेक्ट (RuPay Select) डेबिट कार्ड लांच किया है?
A- ICICI बैंक
B- PNB बैंक
C- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
D- एचडीएफसी बैंक
उत्तर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न-12 हाल ही में खेल मंत्रालय खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कितने स्वदेशी खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है?
A- 02
B- 01
C- 03
D- 04
उत्तर- 04
प्रश्न-13 हाल ही में ‘चक्रवात यासा’ ने किस देश को अपनी चपेट में लिया है?
A- पेरू
B- चिली
C- फिजी
D- सभी
उत्तर- फिजी
प्रश्न-14 हाल ही में किस कंपनी में मल्टीलिंगुअल रिप्रेजेंटेशन फॉर इंडियन लैंग्वेज टूल लॉन्च किया है?
A- व्हाट्सएप पर
B- गूगल
C- माइक्रोसॉफ्ट
D- फेसबुक
उत्तर- गूगल
प्रश्न-15 हाल ही में कौन सा देश हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) का 23 वां सदस्य बन गया है?
A- ब्राजील
B- रूस
C- फ्रांस
D- इटली
उत्तर- फ्रांस
Tag – daily current affairs in hindi, daily current affairs in hindi pdf, daily current affairs in hindi for upsc, daily current affairs in hindi telegram channel, daily current affairs in hindi pdf download 2020,daily current affairs in hindi quiz,daily current affairs in hindi free download,daily current affairs in hindi vision ias