Daily Current Affairs in Hindi (डेली टॉप करेंट अफेयर्स 2020)
23 January 2021 current affairs in hindi मे most important टॉप Question Answer जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैँ। Railway NTPC, Railway Group D, Banking, SSC, cgpsc, upsc Chhattisgarh Vyapam(Patwari, Data entry Operator, Chhatravash Adhikshak) की परीक्षाओं मे पुछे जाते है Daily Current Affairs केवल हिंदी भाषा मे है जो आपको तैयारी करने मे आसानी होगी ।
प्रश्न-1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने युवाओं को व्यवसायिक उद्यम शुरू कराने के लिए SAVYEM योजना शुरू की है?
A- असम
B- पंजाब
C- हरियाणा
D- गुजरात
उत्तर- असम
प्रश्न-2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Avalokana सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
A- कर्नाटक
B- गुजरात
C- केरल
D- असम
उत्तर- कर्नाटक
प्रश्न-3 हाल ही में किस बॉलीवूड अभिनेता के नाम पर दक्षिण दिल्ली के एंड्रयूज गंज मे एक सड़क का नाम रखा गया है ?
A- वरुण धवन
B- अमिताभ बच्चन
C- सुशांत सिंह राजपुत
D- कोई नहीं
उत्तर- सुशांत सिंह राजपूत
प्रश्न-4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने दहलीज पर राशन वितरण शुरू किया है ?
A- ओड़ीशा
B- गुजरात
C- आंध्र प्रदेश
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- आंध्रप्रदेश
प्रश्न-5 हाल ही में जकार्ता मे आसियान सचिवालय मे भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
A- चांडी प्रसाद मोहंती
B- जयंत खोबरगणे
C- राजेंद्र सिंह
D- कोई नहीं
उत्तर- जयंत खोबरागणे
प्रश्न-6 हाल ही में किस राज्य के वन मंत्री ‘राजीव बनर्जी’ ने इस्तीफा दिया है ?
A- जम्मू कश्मीर
B- असम
C- पश्चिम बंगाल
D- केरल
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-7 हाल ही में जम्मू कश्मीर में प्रस्तावित चटरगला सुरंग जिला कठुआ को किस जिले से जोड़ेगी?
A- राजौरी
B- डोडा
C- उधमपुर
D- सभी
उत्तर- डोडा
प्रश्न-8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिनी हब नामक पैथोलॉजी लैब लां की है?
A- ओड़िशा
B- महाराष्ट्र
C- तेलंगाना
D- सभी
उत्तर- तेलंगाना
प्रश्न-9 हाल ही में किस कंपनी ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली फिटबिट का अधिग्रहण किया है?
A- फेसबुक
B- फ्लिपकार्ट
C- अमेजॉन
D- गूगल
उत्तर- गूगल
प्रश्न-10 हाल ही में किस बैंक ने स्वास्थ्य कल्याण सुविधाओं से लैस AURA क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
A- पंजाब नेशनल बैंक
B- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
C- एक्सिस बैंक
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- एक्सिस बैंक
प्रश्न-11 हाल ही में किस राज्य की पुलिस अकादमी देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनी है?
A- राजस्थान
B- हरियाणा
C- हिमाचल प्रदेश
D- इनमें से कोई नहीं
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न-12 हाल ही में डॉ वी शांता का निधन हुआ वह कौन थी?
A- गायक
B- कैंसर विशेषज्ञ
C- अभिनेत्री
D- पेंटर
उत्तर- कैंसर विशेषज्ञ
प्रश्न-13 हाल ही में ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
A- उज़्बेकिस्तान
B- ईरान
C- पाकिस्तान
D- फ्रांस
उत्तर- उज़्बेकिस्तान
प्रश्न-14 हाल ही में SEBI ने किस बैंक पर 10000000 रुपए (एक करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है?
A- ICICI बैंक
B- एचडीएफसी बैंक
C- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
D- पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
प्रश्न-15 हाल ही में ईरान के साथ कितने देशों ने बकाया भुगतान न करने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने का अधिकार खो दिया है?
A- 04
B- 05
C- 06
D- 07
उत्तर- 06