RRB NTPC Exam Analysis Today (7th January) 2nd Shift : अभी आपका exam नहीं हुआ है तो आप 2nd Shift मे आये हुये Current Affairs and GS के Question Paper के बारे मे है, अगर आपका paper हुआ है या होने वाला हैं तो आप Today RRB NTPC Analysis के Question Paper जरुरु देख ले।
इसके लिए RRB NTPC previous year question paper की तैयारी कर लिए है तो और भी अच्छी बात है ।
हर दिन आपको RRB NTPC Exam Aalysis Today 1st shift और 2nd shift के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
प्रश्न-1 सेतु भारतम योजना किस वर्ष लांच की गई थी?
उत्तर- 2016
प्रश्न-2 भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल कौन है?
उत्तर- केके वेणुगोपाल
प्रश्न-3 भूगोल के पिता किसे कहा जाता है
उत्तर- इरैटोस्थनिज
प्रश्न-4 इनमें से महारत्न में कंपनी कौन है?
उत्तर- पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
प्रश्न-5 नवाचार सूचकांक 2020 में भारत की रैंक है?
उत्तर- 48
प्रश्न-6 एशियन गेम्स 2018 में 25 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता था?
उत्तर- रानी सरनोबत
प्रश्न-7 ओपेक के कितने सदस्य देश हैं?
उत्तर- 13
प्रश्न-8 येलो vests मूवमेंट किस देश में हुआ था?
उत्तर- फ्रांस
प्रश्न-9 National Health Rural कब लांच हुआ था?
उत्तर- 2005
प्रश्न-10 स्वीडिश एकेडमी किससे संबंधित है?
उत्तर- नोबेल पुरस्कार
प्रश्न-11 कृत्रिम बुद्धिमत्ता के पिता कौन माने जाते हैं?
उत्तर- john mcCarthy
प्रश्न-12 रेल विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- बड़ौदा
प्रश्न-13 राज्यसभा के पहले सभापति कौन थे?
उत्तर- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रश्न-14 भारतमाला योजना किससे संबंधित है?
उत्तर- हाईवे
प्रश्न-15 आजादी के बाद भारत के संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर- 395 (प्रश्न के अनुसार वर्तमान)