RRB NTPC Exam Analysis 2021 : अभी आपका exam नहीं हुआ है तो आप RRB NTPC Exam Analysis 05 January 2021 को 1st Shift मे हुये NTPC Exam Question Paper के बारे मे है जिसमे आप जानेगे कि Railway NTPC के Exam Paper मे क्या-क्या प्रश्न पूछे गए है ।
05 January 2021 1st Shift Exam analysis for rrb exam |
अगर आपका Exam नहीं हुआ है तो आप इस Exam Analysis for rrb ntpc 2021 के बारे मे जानकर आप समझ जाएंगे और आपको पता भी चल जाएगा, तो आप अच्छे नंबर से RRB NTPC Exam 2020 पास कर लेंगे । आप RRB NTPC Exam analysis करते रहे ।
Today RRB NTPC Exam Analysis 2021 : 05 January 2021 1st Shift Exam analysis for rrb exam
प्रश्न-1 संयुक्त राष्ट्र के आठवें महासचिव कौन थे?
उत्तर- बान की मून
प्रश्न-2 Shades of Saffron : From Vajpayee to Modi पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर- सबा नाकवी
प्रश्न-3 LIFO की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- Last In, First Out
प्रश्न-4 बृहदेश्वर मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न-5 ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप 2019-20 किसने जीता?
उत्तर- रियल मेड्रिड (Real Madrid)
प्रश्न-6 भारत का सबसे पुराना बंदरगाह कहां स्थित है?
उत्तर- कोलकाता बंदरगाह
प्रश्न-7 खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर- मोहम्मद अली और शौकत अली
प्रश्न-8 दूसरे गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?
उत्तर- महात्मा गांधी
प्रश्न-9 इनपुट डिवाइस कौन सा नहीं है?
उत्तर- प्लॉटर
प्रश्न-10 राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब आया?
उत्तर- 1956
प्रश्न-11 ला लिगा के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?
उत्तर- रोहित शर्मा
प्रश्न-12 राहुल किला स्टील प्लांट की स्थापना कब हुई?
उत्तर- 1955
प्रश्न-13 प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है?
उत्तर- मेरास्मास
प्रश्न-14 इनमें से कौन सा जीव दांत रखता है ?
उत्तर- स्नैक्स
प्रश्न-15 डल झील कहां स्थित है ?
उत्तर- जम्मू और कश्मीर
प्रश्न-16 लोकसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु कितनी है ?
उत्तर- 25